मध्य प्रदेश Switch to English
मध्य प्रदेश के पैराफेंसिंग खिलाड़ियों ने जीता कांस्य पदक
चर्चा में क्यों?
हाल ही में भुवनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय पैराफेंसिंग चैंपियनशिप (व्हीलचेयर तलवारबाज़ी) में मध्य प्रदेश के दीपक शर्मा, अरविंद रजक और संजीव कोटिया ने कांस्य पदक जीते।
प्रमुख बिंदु
- गुना ज़िले के दीपक शर्मा ने इंडिविजुअल ईपी इवेन्ट में कांस्य पदक जीता। दीपक शर्मा पूर्व में भी कांस्य पदक अर्जित कर चुके हैं। साथ ही व्हीलचेयर फेंसिंग वर्ल्डकप में भी देश का प्रतिनिधित्व कर प्रदेश को गौरवान्वित कर चुके हैं।
- ईपी टीम इवेंट में दीपक शर्मा और ग्वालियर से अरविंद रजक एवं संजीव कोटिया ने संयुक्त कांस्य पदक जीता।
.png)

%20(1).gif)

.png)
.png)


.jpg)



.jpg)
.jpg)



.png)




-2026-web-hindi.png)
-2026-mob-hindi.png)






.png)
.png)

