राजस्थान Switch to English
विधानसभा अध्यक्ष ने किया राष्ट्रीय सहकार मेले का उद्घाटन
चर्चा में क्यों?
28 अप्रैल, 2023 को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने जवाहर कला केंद्र, जयपुर में दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला, 2023 का शुभारंभ किया।
प्रमुख बिंदु
- इस मेले में तमिलनाडु, उत्तराखंड, केरल, पंजाब की सहकारी संस्थाओं सहित अन्य सहकारी समितियाँ अपने उत्पाद लेकर आई हैं। इससे व्यापार में इज़ाफा होगा। प्रतिस्पर्धा के युग में लोगों का सहकारी उत्पादों पर विश्वास नि:संदेह ज्यादा रहता है। यह मेला 7 मई तक चलेगा।
 - इस मेले में केरल से आई सहकारी समिति की ओर से हल्दी, मिर्ची, नारियल तेल, केरल चिप्स, मसाले, नमकीन सहित कई विशिष्ट उत्पाद बिक्री के लिये आकर्षण का केंद्र है।
 - इस बार राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला में साबुत एवं पीसे हुए मसालों के साथ-साथ ठंडक देने के लिये शरबत एवं ठंडाई की विशेष उत्पाद उपलब्ध कराए गए हैं। मेले में नाथद्वारा की विशेष ठंडाई आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
 - उदयपुर भंडार एवं राजसमंद भंडार द्वारा खस, पान, गुलाब आदि के शरबत की विस्तृत रेंज शहरवासियों के लिये लाई गई हैं।
 

            
            .jpg)
.gif)
%20(1).gif)





.jpg)
.jpg)










-2026-web-hindi.png)
-2026-mob-hindi.png)








             
             
             
           