ध्यान दें:





State PCS Current Affairs


उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश ने वैश्विक विनिर्माण बदलाव का लक्ष्य रखा

  • 08 Jul 2025
  • 5 min read

चर्चा में क्यों?

उत्तर प्रदेश बहुराष्ट्रीय निर्माताओं को आकर्षित करने के लिये, विशेष रूप से चाइना+1 रणनीति के माध्यम से, अपनी वैश्विक पहुँच को तीव्र कर रहा है, जो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज्य को 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था में बदलने के दृष्टिकोण का हिस्सा है।

मुख्य बिंदु

  • चीन+1 रणनीति के बारे में:
    • यह वैश्विक प्रवृत्ति को संदर्भित करती है, जिसमें कंपनियाँ चीन के अतिरिक्त अन्य देशों में परिचालन स्थापित करके अपनी विनिर्माण एवं आपूर्ति शृंखला में विविधता लाने का प्रयास करती हैं।
    • इस रणनीति का उद्देश्य किसी एक देश पर अत्यधिक निर्भरता से उत्पन्न जोखिमों को कम करना है, विशेष रूप से भू-राजनीतिक तनावों एवं आपूर्ति शृंखला में व्यवधानों के परिप्रेक्ष्य में।
  • निवेश आकर्षित करने के लिये वैश्विक पहुँच:
    • अपनी चीन+1 रणनीति के अंतर्गत, राज्य की नोडल निवेश प्रोत्साहन एजेंसी- इन्वेस्ट यूपी, एक वैश्विक आउटरीच पहल का नेतृत्व कर रही है।

    • इस अभियान में फॉर्च्यून 500 कंपनियों और वैश्विक औद्योगिक नेताओं को आकर्षित करने के लिये संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप और यूनाइटेड किंगडम में रोड शो और रणनीतिक व्यापारिक कार्यक्रम शामिल हैं।

    • इस आउटरीच में न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस आदि जैसे वैश्विक व्यापार केंद्रों में बिज़नेस-टू-गवर्नमेंट (B2G) बैठकें तथा गोलमेज़ चर्चाएँ सम्मिलित हैं।

    • ये कार्यक्रम भारतीय दूतावासों, अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (USIBC), भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) तथा भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) जैसे प्रमुख व्यापार संघों के सहयोग से आयोजित किये जा रहे हैं।

  • उत्तर प्रदेश में क्षेत्रीय विकास और प्रमुख निवेश:
    • इलेक्ट्रॉनिक्स: 3,700 करोड़ रुपए का HCL-फॉक्सकॉन OSAT निवेश राज्य की सेमीकंडक्टर महत्त्वाकांक्षाओं में एक मील का पत्थर है।
    • वस्त्र: उत्तर प्रदेश पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क तथा सिंथेटिक, रक्षा और चिकित्सा वस्त्रों पर केंद्रित मिनी पार्कों के माध्यम से अपनी वस्त्र मूल्य शृंखला को सुदृढ़ कर रहा है।
    • इलेक्ट्रिक वाहन (EV): EV नीति 2023 के तहत, उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2028 तक 36 गीगावाट-घंटे (GWh) बैटरी उत्पादन क्षमता का लक्ष्य रखा है।
    • डिजिटल ढाँचा: नोएडा-ग्रेटर नोएडा भारत के अग्रणी डाटा सेंटर हब के रूप में उभर रहा है, जहाँ एकीकृत AI सिटी विकसित करने की योजना है।

इन्वेस्ट यूपी

  • परिचय:
    • इन्वेस्ट यूपी, जिसे पहले उद्योग बंधु के नाम से जाना जाता था, उत्तर प्रदेश सरकार की निवेश संवर्द्धन एवं सुविधा एजेंसी है।
    • यह एजेंसी राज्य में नए निवेश को आकर्षित करने तथा विद्यमान एवं संभावित उद्योगों द्वारा सामना की जा रही समस्याओं के समाधान के लिये समर्पित है।
  • दृष्टिकोण:
    • इन्वेस्ट यूपी का दृष्टिकोण उत्तर प्रदेश को भारत का सबसे पसंदीदा निवेश गंतव्य बनाने का है।
    • इसका उद्देश्य निवेश नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एक प्रेरक शक्ति के रूप में कार्य करना है तथा विश्व-स्तरीय व्यापारिक परिवेश और अधोसंरचना उपलब्ध कराकर आर्थिक विकास को बढ़ावा देना और राज्य की जनता के जीवन स्तर को ऊँचा उठाना है।
  • लक्ष्य (Mission):
    • राज्य की निवेश संवर्द्धन एवं सुविधा एजेंसी के रूप में इन्वेस्ट यूपी का उद्देश्य है कि वह राज्य में उद्योगों और अधोसंरचना के तीव्र विकास के लिये नीतियों के निर्माण में सक्रिय योगदान देकर निवेश आकर्षित करे।
    • यह संस्था संभावित एवं वर्तमान उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिये परामर्श सेवाएँ प्रदान करती है।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2