ध्यान दें:



State PCS Current Affairs


उत्तर प्रदेश

प्रोजेक्ट आरोहण

  • 27 Aug 2025
  • 15 min read

चर्चा में क्यों?

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के सहयोग से टोल प्लाज़ा कर्मचारियों के बच्चों की शैक्षिक आकांक्षाओं का समर्थन करने के लिये 'प्रोजेक्ट आरोहण' का शुभारंभ किया, जिसका शुभारंभ समारोह नई दिल्ली स्थित NHAI मुख्यालय में आयोजित किया गया।

मुख्य बिंदु

  • यह कार्यक्रम आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों (EWS), प्रथम पीढ़ी के शिक्षार्थियों और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) तथा अल्पसंख्यक समुदायों सहित हाशिये पर रहने वाले छात्रों के लिये गुणवत्ता शिक्षा तक समान पहुँच सुनिश्चित करने और वित्तीय बाधाओं को दूर करने का लक्ष्य रखता है।
  • उद्देश्य: यह कार्यक्रम छात्रों के समग्र शैक्षिक अनुभव को बढ़ाने के लिये संरचित मार्गदर्शन, कौशल निर्माण कार्यशालाएँ और करियर मार्गदर्शन के साथ वित्तीय सहायता को जोड़ता है।
    • इस पहल का उद्देश्य छात्रों को न केवल उच्च शिक्षा के लिये बल्कि भविष्य में रोज़गार और उद्यमिता के लिये भी तैयार करना है।
  • वित्त पोषण: परियोजना के पहले चरण के लिये वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये 1 करोड़ रुपये का कोष आवंटित किया गया है
  • यह परियोजना कक्षा 11 से स्नातक के अंतिम वर्ष तक के 500 छात्रों को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये 12,000 रुपए की वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान करेगी।
  • स्नातकोत्तर और उच्च शिक्षा के इच्छुक 50 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 50,000 रुपए प्रति विद्यार्थी की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI)

  • इसकी स्थापना NHAI अधिनियम, 1988 द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास, रखरखाव और प्रबंधन की निगरानी हेतु की गई थी।
  • NHAI की प्रमुख ज़िम्मेदारी राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (NHDP) का क्रियान्वयन करना है, जिसमें 50,329 किमी राजमार्ग शामिल हैं तथा सुचारू यातायात प्रवाह के लिये सड़क अवसंरचना में सुधार करना है।
  • कुल 132,499 किमी लंबाई के साथ, राष्ट्रीय राजमार्ग भारत में कुल सड़क यातायात का लगभग 40% वहन करते हैं, जबकि वे सड़क नेटवर्क का केवल 2% ही हैं।

close
Share Page
images-2
images-2