दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs



राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

केरल आधिकारिक तौर पर 'राज्य सूक्ष्मजीव' घोषित करने वाला पहला भारतीय राज्य बना

  • 31 Jan 2026
  • 13 min read

चर्चा में क्यों?

केरल सरकार ने आधिकारिक तौर पर बैसिलस सबटिलिस को अपने राज्य सूक्ष्मजीव (State Microbe) के रूप में घोषित किया है और ऐसा करने वाला यह पहला भारतीय राज्य बन गया है जिसने अपने राज्य प्रतीकों की सूची में किसी सूक्ष्मजीव को शामिल किया।

मुख्य बिंदु:

  • परिचय: बैसिलस सबटिलिस, जिसे आमतौर पर ‘हे बैसिलस (Hay Bacillus)’ कहा जाता है, एक ग्राम-पॉजिटिव, छड़ के आकार का बैक्टीरिया है, जो मुख्य रूप से मृदा और मनुष्यों तथा जुगाली करने वाले पशुओं के जठरांत्र संबंधी मार्ग में पाया जाता है।
    • यह जीवाणु गैर-रोगजनक है तथा मृदा, किण्वित खाद्य पदार्थों और मानव ऑंत में व्यापक रूप से पाया जाता है।
  • सहनशीलता: यह कठोर, सुरक्षात्मक एंडोस्पोर बनाने की क्षमता के लिये प्रसिद्ध है, जो इसे अत्यधिक पर्यावरणीय परिस्थितियों जैसे गर्मी और सूखे में जीवित रहने में सक्षम बनाती है।
  • सुरक्षा: इसे वैश्विक खाद्य प्राधिकरणों द्वारा GRAS (सामान्यतः सुरक्षित माने जाने वाले) श्रेणी में रखा गया है और यह पारंपरिक किण्वित खाद्य पदार्थों जैसे जापानी नट्टो (Natto) में एक प्रमुख घटक है।
  • ‘वन हेल्थ’ को बढ़ावा: यह कदम मानव, पशु और पर्यावरणीय स्वास्थ्य के आपसी जुड़ाव को रेखांकित करता है, क्योंकि बी. सबटिलिस (B. subtilis) तीनों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  • एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस (AMR) से मुकाबला: ‘अच्छे बैक्टीरिया (गुड बैक्टीरिया)’ को उजागर करके, राज्य जनता को माइक्रोबायोम के बारे में शिक्षित करना चाहता है, जिससे एंटीबायोटिक्स के असंगत उपयोग को कम किया जा सके जो AMR का कारण बनता है।
  • जैव प्रौद्योगिकी केंद्र: केरल माइक्रोबियल बायोटेक्नोलॉजी में अग्रणी बनने का लक्ष्य रखता है।

और पढ़ें: एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस, वन हेल्थ

close
Share Page
images-2
images-2