दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

INS सह्याद्रि ने JAIMEX-25 में भाग लिया

  • 23 Oct 2025
  • 14 min read

चर्चा में क्यों?

भारतीय नौसेना पोत (INS) सह्याद्रि, एक स्वदेश निर्मित शिवालिक श्रेणी निर्देशित मिसाइल स्टील्थ फ्रिगेट, ने 16 से 18 अक्तूबर 2025 तक JAIMEX-25 (जापान-भारत समुद्री अभ्यास) के सी फेज में भाग लिया, जिसके बाद 21 अक्तूबर 2025 को जापान के योकोसुका में बंदरगाह फेस में भाग लिया।

प्रमुख बिंदु

  • उद्देश्य:
    • JAIMEX-25, भारत और जापान के बीच वर्ष 2014 में स्थापित 'विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी' को सुदृढ़ करता है, जिसका उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और सुरक्षा को बढ़ावा देना है, साथ ही एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी समुद्री क्षेत्र के उनके साझा दृष्टिकोण को भी प्रतिबिंबित करना है।
  • चरण:
    • समुद्री चरण में INS सह्याद्रि, JMSDF के जहाज़ असाही (Asahi), ओमी (Oumi) और पनडुब्बी जिनरयू (Jinryu) ने उन्नत पनडुब्बी रोधी युद्ध अभ्यास, मिसाइल रक्षा अभ्यास, उड़ान संचालन और अंतर्संचालनीयता बढ़ाने के लिये चल रहे रिप्लिनिशमेंट का आयोजन किया।
  • योकोसुका के बंदरगाह चरण में व्यावसायिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर ध्यान केंद्रित किया गया, जैसे कि क्रॉस-डेक चरण, परिचालन योजना, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना और एक संयुक्त योग सत्र, जो कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में INS सह्याद्रि की लंबी दूरी की तैनाती का एक हिस्सा था।
  • अन्य अभ्यास: भारत और जापान के बीच अन्य द्विपक्षीय अभ्यासों में मालाबार अभ्यास (नौसेना अभ्यास), 'वीर गार्जियन' (वायु सेना) और धर्मा गार्जियन (थल सेना) शामिल हैं।
  • INS सह्याद्रि:  
    • वर्ष 2012 में कमीशन किया गया INS सह्याद्रि, स्वदेशी रक्षा प्रौद्योगिकी में भारत की प्रगति का प्रतिनिधित्व करता है और देश के 'आत्मनिर्भर भारत' दृष्टिकोण के अनुरूप है।
    • इस बहु-भूमिका वाले स्टील्थ फ्रिगेट ने विभिन्न परिचालन तैनाती के साथ-साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यासों में सक्रिय रूप से भाग लिया है।
close
Share Page
images-2
images-2