ध्यान दें:



State PCS Current Affairs


राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

IIM अहमदाबाद ने पहला विदेशी केंपस खोला

  • 13 Sep 2025
  • 13 min read

चर्चा में क्यों?

दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने दुबई इंटरनेशनल एकेडमिक सिटी (DIAC) में भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (IIM-A) के पहले विदेशी केंपस का उद्घाटन किया।

  • एक अन्य पहल में, भारत के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने IIT दिल्ली अबू धाबी में अटल इनक्यूबेशन सेंटर (AIC) का उद्घाटन किया, जो किसी भारतीय संस्थान द्वारा आयोजित पहला विदेशी AIC है।

मुख्य बिंदु

  • केंपस के बारे में: 
    • IIM-A दुबई कार्यरत पेशेवरों और उद्यमियों के लिये पूर्णकालिक एक वर्षीय MBA के साथ सितंबर के अंत तक अपनी शैक्षणिक गतिविधियाँ आरंभ कर देगा।
    • भारत के केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने भारतीय संस्थानों जैसे मणिपाल विश्वविद्यालय, सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय, BITS पिलानी और एमिटी विश्वविद्यालय, जिन्होंने दुबई में अपने केंपस स्थापित किये हैं के अधिकारियों के साथ एक गोलमेज चर्चा भी की तथा शोध को कागज़ों से उत्पादों तक ले जाने की आवश्यकता को रेखांकित किया।
    • उन्होंने UAE में 109 भारतीय स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ भी संवाद किया (अन्य वर्चुअली जुड़े) और घोषणा की कि 12 UAE स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब्स (ATLs) स्थापित की जाएंगी ताकि छात्रों में नवाचार को बढ़ावा दिया जा सके।

अटल इनोवेशन मिशन (AIM):

  • यह भारत सरकार की पहल है, जिसका उद्देश्य नवाचार और उद्यमशीलता की संस्कृति को प्रोत्साहित करना है।
  • AIM के मुख्य उद्देश्यों के तहत नए अटल इनक्यूबेशन सेंटर (AICs) स्थापित किये जाते हैं, जो नवोन्मेषी स्टार्ट-अप को विस्तार योग्य और सतत् उद्यम बनने में समर्थन देते हैं।
  • अटल टिंकरिंग लैब्स (ATLs) स्कूलों में (कक्षा 6-12) छात्रों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिये 3D प्रिंटिंग जैसे उपकरणों का उपयोग करती हैं।

close
Share Page
images-2
images-2