बिहार
IGIMS के डॉक्टर इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ सर्जन्स के एशिया प्रशांत गवर्नर नियुक्त
- 18 Dec 2025
- 10 min read
चर्चा में क्यों?
पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) के वरिष्ठ सर्जन डॉ. मनीष मंडल को सिंगापुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सर्जन कॉलेज (ICS) के वैश्विक द्विवार्षिक सम्मेलन में एशिया–प्रशांत क्षेत्र का गवर्नर नियुक्त गया है।
मुख्य बिंदु
- आयोजन और स्थल: डॉ. मनीष मंडल का चयन 5 दिसंबर, 2025 को सिंगापुर में आयोजित ICS के 44वें द्विवार्षिक सम्मेलन के दौरान हुआ।
- चुनाव प्रक्रिया: ICS के सदस्य प्रतिनिधियों के बीच लोकतांत्रिक मतदान के माध्यम से यह चुनाव सम्पन्न हुआ।
- मतों का विवरण: कुल पाँच उम्मीदवार और 71 मतदाताओं में से डॉ. मंडल ने 51 मत प्राप्त कर स्पष्ट बहुमत के साथ पद जीता।
- कार्यकाल: डॉ. मंडल दो वर्ष के लिये ICS के एशिया–प्रशांत गवर्नर के रूप में कार्य करेंगे।
- IGIMS के लिये महत्त्व: IGIMS के अधिकारियों ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया, जिससे अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक सहयोग और वैश्विक मान्यता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
- पद की भूमिका: डॉ. मंडल का नया पद अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग बढ़ाने और IGIMS की वैश्विक शैक्षणिक उपस्थिति सुदृढ़ करने में शामिल है।
- अंतर्राष्ट्रीय सर्जन कॉलेज (ICS): यह एक वैश्विक पेशेवर चिकित्सा संगठन है, जो विभिन्न देशों के सर्जनों को एकजुट करता है ताकि सर्जिकल शिक्षा, अनुसंधान, प्रशिक्षण और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को प्रोत्साहित किया जा सके।