दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs



राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

‘आशा वैन’ मोबाइल यूनिट

  • 13 Jan 2026
  • 9 min read

चर्चा में क्यों?

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में कैंसर की प्रारंभिक पहचान के लिये एक मोबाइल ‘आशा वैन’ का उद्घाटन किया।

मुख्य बिंदु:

  • सुविधा: आशा वैन एक मोबाइल डायग्नोस्टिक यूनिट है, जो  
    • EVA‑प्रो डायग्नोस्टिक्स, एक मैमोग्राफी मशीन और
    • विशेषज्ञ मार्गदर्शन के लिये  टेली-कंसल्टेशन सेवाओं से सुसज्जित है।।
  • स्क्रीन किये जाने वाले कैंसर के प्रकार: यह अल्ट्रा-आधुनिक उपकरणों की सहायता से फेफड़े, मुँह, रक्त, गर्भाशय ग्रीवा, अग्न्याशय, यकृत, ब्रेस्ट और प्रोस्टेट कैंसर सहित कई प्रकार के कैंसर का ऑन-साइट स्क्रीनिंग करने में सक्षम बनाता है।
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य लक्ष्य में समर्थन: यह पहल प्रधानमंत्री के ‘हेल्थ एंड वैलनेस फॉर ऑल’ विज़न  को सहयोग प्रदान करती है, जिससे प्रारंभिक निदान और उपचार के परिणामों में सुधार होता है।
  • रेड क्रॉस को सुपुर्दगी: आशा वैन को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की भावनगर शाखा को सौंप दिया गया।
  • ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान: यह पहल उन्नत कैंसर स्क्रीनिंग सेवाओं को गाँवों और दूरदराज़ के क्षेत्रों तक पहुँचाती है, जिससे दूरी तथा सीमित स्वास्थ्य सुविधा की बाधाओं को कम किया जा सकता है।

और पढ़ें: कैंसर, रेड क्रॉस

close
Share Page
images-2
images-2