दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs



छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में APEDA क्षेत्रीय कार्यालय

  • 13 Jan 2026
  • 10 min read

चर्चा में क्यों?

कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में अपने क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया।

मुख्य बिंदु:

  • कार्यक्रम: इसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ में आयोजित दूसरे इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट के दौरान हुआ।
  • उद्देश्य: इसका उद्देश्य कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात प्रोत्साहन को बढ़ावा देना है।
  • निर्यात क्षमता पर फोकस: छत्तीसगढ़ में प्रीमियम गैर-बासमती चावल, GI-टैग किये गए जीराफूल और नागरी डुबराज चावल, फलों व सब्जियों और महुआ तथा इमली जैसे छोटे वन उत्पादों के लिये मज़बूत निर्यात क्षमता है।
  • सहयोग: नया कार्यालय किसानों, उत्पादक संगठनों, सहकारी समितियों और निर्यातकों को निर्यात पंजीकरण, परामर्श समर्थन, बाज़ार संबंधी जानकारी, प्रमाणन सहायता तथा निर्यात सुविधा प्रदान करेगा।
  • वैश्विक पहुँच: APEDA की यह उपस्थिति छत्तीसगढ़ के किसानों को वैश्विक बाज़ारों से जोड़ने और निर्यात बढ़ाने में सहायता करेगी, जिसमें कोस्टा रिका और पापुआ न्यू गिनी को हाल ही में भेजे गए फोर्टिफाइड राइस कर्नेल्स जैसे निर्यात शामिल हैं।
  • महत्त्व: यह कदम भारत की कृषि निर्यात रणनीति के लिये अहम है, क्योंकि यह क्षेत्रीय निर्यात अवसंरचना और बाज़ार पहुँच को मज़बूत करता है।

और पढ़ें: APEDA, भारत की कृषि निर्यात रणनीति, GI-टैग, फोर्टिफाइड राइस

close
Share Page
images-2
images-2