बिहार
GeM एक्सीलेंस इवेंट
- 16 Jan 2026
- 9 min read
चर्चा में क्यों?
गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) एक्सीलेंस इवेंट जनवरी 2026 में बिहार के पटना में आयोजित किया जा रहा है।
मुख्य बिंदु:
- उद्देश्य: स्थानीय विक्रेताओं, विशेषकर MSMEs, स्टार्टअप्स और स्वयं सहायता समूहों को सीधे सरकारी खरीद प्रणाली से जोड़ना।
- यह कार्यक्रम बिहार के स्थानीय विक्रेताओं को राष्ट्रीय सरकारी खरीद तंत्र से जुड़ने और अपने बाज़ार विस्तार का अवसर प्रदान करता है।
- गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM): GeM सरकार का डिजिटल प्रोक्योरमेंट प्लेटफॉर्म है, जो विभिन्न सरकारी विभागों और एजेंसियों द्वारा वस्तुओं एवं सेवाओं की पारदर्शी, दक्ष तथा समावेशी खरीद को सुगम बनाता है।
- विकास का अवसर: यह कार्यक्रम सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को अपने व्यवसाय का विस्तार करने, सरकारी खरीदारों से जुड़ने और स्थानीय आर्थिक विकास में योगदान देने का अवसर प्रदान करता है।
- सार्वजनिक खरीद के लिये महत्त्व: ऐसे आयोजन GeM इकोसिस्टम को मज़बूत करते हैं, नए विक्रेताओं को प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लिये प्रोत्साहित करते हैं और सार्वजनिक खरीद प्रक्रियाओं में पारदर्शिता तथा प्रतिस्पर्द्धा बढ़ाते हैं।
|
और पढ़ें: गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (GeM), MSMEs, स्टार्टअप्स |