दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs



बिहार

GeM एक्सीलेंस इवेंट

  • 16 Jan 2026
  • 9 min read

चर्चा में क्यों?

गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) एक्सीलेंस इवेंट जनवरी 2026 में बिहार के पटना में आयोजित किया जा रहा है।

मुख्य बिंदु:

  • उद्देश्य: स्थानीय विक्रेताओं, विशेषकर MSMEs, स्टार्टअप्स और स्वयं सहायता समूहों को सीधे सरकारी खरीद प्रणाली से जोड़ना।
    • यह कार्यक्रम बिहार के स्थानीय विक्रेताओं को राष्ट्रीय सरकारी खरीद तंत्र से जुड़ने और अपने बाज़ार विस्तार का अवसर प्रदान करता है।
  • गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM): GeM सरकार का डिजिटल प्रोक्योरमेंट प्लेटफॉर्म है, जो विभिन्न सरकारी विभागों और एजेंसियों द्वारा वस्तुओं एवं  सेवाओं की पारदर्शी, दक्ष तथा समावेशी खरीद को सुगम बनाता है।
  • विकास का अवसर: यह कार्यक्रम सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को अपने व्यवसाय का विस्तार करने, सरकारी खरीदारों से जुड़ने और स्थानीय आर्थिक विकास में योगदान देने का अवसर प्रदान करता है।
  • सार्वजनिक खरीद के लिये महत्त्व: ऐसे आयोजन GeM इकोसिस्टम को मज़बूत करते हैं, नए विक्रेताओं को प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लिये प्रोत्साहित करते हैं और सार्वजनिक खरीद प्रक्रियाओं में पारदर्शिता तथा प्रतिस्पर्द्धा बढ़ाते हैं।

और पढ़ें: गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (GeM), MSMEs, स्टार्टअप्स

close
Share Page
images-2
images-2