प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 10 जून से शुरू :   संपर्क करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


हरियाणा

लिंगानुपात में सुधार लाने के लिये बेहतर प्रदर्शन करने वाले ज़िले पुरस्कृत

  • 09 Mar 2022
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

8 मार्च, 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने लिंगानुपात में सुधार लाने के लिये किये गए बेहतर प्रदर्शन के लिये रोहतक, चरखी दादरी तथा जींद ज़िले को सम्मानित किया।

प्रमुख बिंदु 

  • मंत्री कमलेश ढांडा ने ज़िला रोहतक को प्रथम, चरखी दादरी को द्वितीय तथा जींद को तृतीय पुरस्कार के लिये क्रमश: 5 लाख रुपए, 3 लाख रुपए व 2 लाख रुपए की राशि तथा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। 
  • इसके अलावा उन्होंने पोषण पुरस्कार, 2021-22 के विजेताओं को भी सम्मानित किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ज़िला मेवात को 2 लाख रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर फरीदाबाद को 1 लाख रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर ज़िला पलवल को 50 हज़ार रुपए की राशि तथा प्रशस्ति-पत्र देकर से सम्मानित किया। 
  • यमुनानगर की सुमन को 1 लाख रुपए की राशि का ‘बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार’देकर सम्मानित किया गया। 
  • इसके अलावा खेल, सामाजिक क्षेत्र, आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यरत वर्कर, महिला उद्यमी श्रेणी तथा सरकारी कर्मचारी श्रेणी में 46 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। 
  • इससे पूर्व कमलेश ढांडा ने महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण पर आधारित पोस्टर लाँच किया।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2