दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs



राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

बंगलूरू में UNSW कैंपस

  • 09 Dec 2025
  • 15 min read

चर्चा में क्यों?

न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय (विश्व स्तर पर 20वें स्थान पर) बंगलूरू में अपना नया कैंपस स्थापित करने जा रहा है, जिसके साथ वह भारत में संचालन हेतु स्वीकृत 19 विदेशी संस्थानों में सम्मिलित 7वाँ ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय बन जाएगा।

  • यह संस्थान व्यापार, मीडिया, कंप्यूटर तथा डेटा विज्ञान सहित साइबर सुरक्षा में पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगा तथा UGC से स्वीकृति प्राप्त होने के बाद आगामी शैक्षणिक वर्ष में कक्षाएँ प्रारम्भ होने की संभावना है।

मुख्य बिंदु 

  • कैंपस के बारे में: 
    • तीसरी ऑस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा एवं कौशल परिषद (AIESC) बैठक में संस्थानों और सरकारों के बीच व्यापक समझौता ज्ञापन और आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किये गए, जिससे भारत-ऑस्ट्रेलिया शिक्षा सहयोग में बढ़ते विश्वास और दीर्घकालिक रणनीतिक प्रतिबद्धता पर बल मिला।
  • अनुसंधान
    • संयुक्त वैज्ञानिक नवाचार को आगे बढ़ाने के लिये 9.84 करोड़ रुपये के वित्त पोषण द्वारा समर्थित, AI, क्वांटम प्रौद्योगिकी, जैवविविधता, मेडटेक, स्थिरता, स्मार्ट गतिशीलता और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में SPARC योजना के तहत दस नई द्विपक्षीय अनुसंधान परियोजनाएँ शुरू की गईं।
  • विद्यालय: 
    • पहली बार, AIESC बैठक ने विद्यालय स्तर पर सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया, जिसमें CBSE के प्रारंभिक बाल्यकाल पाठ्यक्रम को ऑस्ट्रेलिया के फ्रेमवर्क्स के अनुरूप बनाना और ऑस्ट्रेलिया में बढ़ती डायस्पोरा सेवा के लिये अधिक CBSE-संबद्ध स्कूलों की स्थापना का अन्वेषण शामिल था।
  • नवाचार
    • नई अंतर-संस्थागत पहलों में जेम्स कुक विश्वविद्यालय के साथ ओडिशा में एक समुद्री पारिस्थितिकी अनुसंधान केंद्र और खनन स्वचालन, रसद और स्थिरता पर पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय, IIM मुंबई और IIT धनबाद के बीच सहयोग शामिल है।
  • अनुकूलन:
close
Share Page
images-2
images-2