दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


उत्तर प्रदेश

17वाँ जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम

  • 30 Sep 2025
  • 17 min read

चर्चा में क्यों?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 17वें जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम को संबोधित किया।

  • 25 सितंबर से 1 अक्तूबर, 2025 तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के लगभग 200 प्रतिभागी शामिल होंगे।

प्रमुख बिंदु

  • परिचय: 17वाँ जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलने वाली पहल है जिसका उद्देश्य जनजातीय युवाओं को राष्ट्रीय मुख्यधारा में शामिल करना तथा उन्हें भारत की विविध संस्कृति, इतिहास और विकास से परिचित कराना है।
  • उद्देश्य: 
    • युवा आकांक्षाओं को बढ़ावा देना: पाँच राज्यों के 12 ज़िलों के दूरस्थ आदिवासी क्षेत्रों के युवाओं को देश की सांस्कृतिक, भाषाई और सामाजिक-आर्थिक विविधता को समझने के लिये भारत के 24 विविध स्थानों का भ्रमण करने का अवसर प्रदान करना।
    • विकास के अवसरों से परिचित कराना: उन्हें तकनीकी, औद्योगिक और कौशल विकास की प्रगति के साथ-साथ शिक्षा और रोज़गार के अवसरों से परिचित कराना, साथ ही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना।
    • सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण: आदिवासी युवाओं को उनकी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें भावी पीढ़ियों के लिए अपनी विरासत को संरक्षित और संवर्धित करने के लिए प्रोत्साहित करना।
    • आत्म-सम्मान का निर्माण: विभिन्न क्षेत्रों के आदिवासी युवाओं के बीच भावनात्मक बंधन को बढ़ावा देना, उनके आत्म-सम्मान को बढ़ाना और एकता की भावना का निर्माण करना।
    • कॉरियर विकास: प्रमुख नेताओं, उपलब्धि प्राप्त करने वालों और विशेषज्ञों के साथ बातचीत का अवसर प्रदान करना और उनके व्यक्तिगत तथा व्यावसायिक विकास में सहायता के लिये कॉरियर परामर्श, जीवन कौशल प्रशिक्षण और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता प्रदान करना।
  • प्रतिभागी: कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित गाँवों से चुने गए 40 आदिवासी छात्रों का एक समूह भी 'भारत दर्शन' यात्रा का हिस्सा है।
    • ये छात्र लखनऊ और अन्य स्थानों के प्रमुख सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और शैक्षिक स्थलों का भ्रमण करेंगे।
  • आयोजक: नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आदिवासी युवाओं के विकास के लिये जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
    • 'भारत दर्शन' यात्रा का आयोजन सीमा सुरक्षा बल (BSF) और नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

close
Share Page
images-2
images-2