लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



प्रारंभिक परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा

66th BPSC Prelims Quick Revision Course

  • 11 Nov 2020
  • 3 min read

ऐप इंस्टॉल करने के लिये निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.drishti.academy.app

प्रिय विद्यार्थियों,

इन कक्षाओं के माध्यम से आप 66वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा, 2020 के लिये सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण टॉपिक्स को तेज़ी से दोहरा सकेंगे। हमारे टीम की कोशिश रही है कि आपको इस कोर्स से प्रिलिम्स में सफल होने के लिये निर्णायक मदद मिल सके।

क्विक रिवीज़न कोर्स से संबंधित अन्य जानकारियाँ निम्नलिखित है-

सामान्य जानकारियाँ

  • फीस : ₹1500/-
  • ऑनलाइन कोर्स (एंड्रॉइड मोबाइल ऐप)
  • कुल कक्षाएँ : 25 (कुल अवधि : 60-65 घंटे)
  • आरंभ : 16 नवंबर से (प्रतिदिन दो कक्षाएँ, सप्ताह में 5 दिन)

BPSC प्रिलिम्स 2020 : क्विक रिवीज़न कोर्स
इस कोर्स में आपको मिलेंगी 25 कक्षाएँ जिनकी कुल अवधि लगभग 50-60 घंटों की है। इन कक्षाओं को देखकर आप प्रिलिम्स-2020 के लिये सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण टॉपिक्स को तेज़ी से दोहरा सकेंगे। हमारे टीम की पुरज़ोर कोशिश रही है कि आपको इस कोर्स से प्रिलिम्स में सफल होने के लिये निर्णायक मदद मिल सके।

कोर्स की प्रमुख विशेषताएँ

  • कुल 25 कक्षाएँ -
    • बिहार एवं भारतीय राजव्यवस्था : 4 कक्षाएँ
    • बिहार एवं भारतीय इतिहास व कला-संस्कृति : 5 कक्षाएँ
    • बिहार एवं भारत का भूगोल व पर्यावरण-पारिस्थितिकी : 6 कक्षाएँ
    • बिहार एवं भारतीय अर्थव्यवस्था : 4 कक्षाएँ
    • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी : 4 कक्षाएँ
    • गणित/रीज़निंग : 2 कक्षाएँ
  • प्रत्येक कक्षा की अवधि 2-3 घंटे के बीच। कुल अवधि लगभग 60-65 घंटे।
  • कक्षाएँ BPSC की प्रिलिम्स परीक्षा संपन्न होने तक आपके एकाउंट में रहेंगी। प्रत्येक कक्षा को 3 बार देखने की सुविधा होगी।

इस कोर्स से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी के लिये  8750187501 , 9319290700 , 9319290701 अथवा 9319290702 नंबर पर फोन करें।

 

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2