रैपिड फायर
विकसित भारत बिल्डथॉन 2025
- 10 Oct 2025
- 9 min read
विकासशील भारत बिल्डथॉन 2025 का आयोजन शिक्षा मंत्रालय द्वारा अटल नवाचार मिशन (नीति आयोग) के सहयोग से किया जा रहा है।
- परिचय: यह एक राष्ट्रव्यापी नवाचार पहल है जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों में रचनात्मकता और समस्या-समाधान की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये डिज़ाइन किया गया है।
- उद्देश्य: विद्यार्थियों को विचार और प्रोटोटाइप विकसित करने के लिये प्रोत्साहित करना, उन्हें एक समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत में योगदान देने के लिये तैयार करना।
- थीम: यह पहल चार प्रमुख राष्ट्रीय थीम पर केंद्रित है — आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल, और समृद्ध भारत।
- समावेशी भागीदारी: इसका विशेष ध्यान आकांक्षी ज़िलों, जनजातीय क्षेत्रों तथा दूरदराज़ के क्षेत्रों के विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर है, ताकि इसका प्रभाव व्यापक स्तर तक पहुँचे।
- पुरस्कार एवं समर्थन: इस पहल के अंतर्गत राष्ट्रीय, राज्य तथा ज़िला स्तर के विजेताओं के लिये कुल ₹1 करोड़ की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है।
और पढ़ें: अटल नवाचार मिशन 2.0 |