रैपिड फायर
ब्रीदेबल आर्ट
- 10 Oct 2025
- 11 min read
दिल्ली में वायु गुणवत्ता और संधारणीय जीवन यापन विधि के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिये 'ब्रीदेबल आर्ट' (Breathable Art) का उद्घाटन किया गया।
- यह पहल पर्यावरण शिक्षा, जागरूकता, अनुसंधान और कौशल विकास (EEARSD) योजना के अंतर्गत पर्यावरण सूचना, जागरूकता, क्षमता निर्माण एवं आजीविका कार्यक्रम (EIACP) के तहत आयोजित 'ब्रीद ऑफ एक्सचेंज- क्लीन एयर ब्लू स्काइज़' अभियान का हिस्सा है।
- ब्रीदेबल आर्ट: यह वायु प्रदूषण के बारे में जागरूकता बढ़ाने और शहरी क्षेत्रों में संधारणीय जीवन यापन को बढ़ावा देने के लिये एरेका पाम, स्नेक प्लांट एवं पीस लिली जैसे वायु-शोधक पौधों तथा संधारणीय सामग्रियों का उपयोग कर निर्मित एक अभिनव, जीवंत परिवेश है।
- यह छात्रों, इको-क्लबों और निवासियों के लिये एक शैक्षिक केंद्र में रूप में कार्य करेगा एवं इसमें पौधों की वायु-शोधन भूमिकाओं, शहरी क्षेत्रों के हरित स्थानों में सुधार लाने में इनकी भूमिका को उजागर करने के लिये क्यूआर-कोड सामग्री की सुविधा उपलब्ध है। यह वायु गुणवत्ता में सुधार के लिये प्रकृति-आधारित समाधान है।
- EEARSD योजना: यह पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा गैर-औपचारिक पर्यावरण शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक चिंतन, आलोचनात्मक चिंतन, रचनात्मकता एवं सहानुभूति को बढ़ावा देने के लिये इको-क्लब, युवा क्लबों और इसी तरह के समूहों के माध्यम से सतत् शिक्षा के लिये एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।
और पढ़ें: ग्रीनिंग द एजुकेशन सेक्टर |