रैपिड फायर
NPCI टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड (NTSL)
- 10 Oct 2025
- 13 min read
मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 के दौरान भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने अपनी एक नई सहायक कंपनी, NPCI टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड (NTSL) की स्थापना की घोषणा की।
- NTSL, NPCI के अंतर्गत चौथी सहायक कंपनी बन गई है और इसे फिनटेक क्षेत्र में प्रयोग एवं अग्रणी नवाचारों को आगे बढ़ाने का काम सौंपा गया है।
- इससे पहले, NPCI ने NPCI भीम सर्विसेज लिमिटेड (NBSL), NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) और NPCI भारत बिलपे लिमिटेड (NBBL) को शामिल किया था।
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट
- परिचय: ग्लोबल फिनटेक फेस्ट फिनटेक में नवाचार, सहयोग और परिवर्तन के लिये एक वैश्विक मंच के रूप में कार्य करता है तथा वर्ष 2020 से, इस क्षेत्र में संवाद व कार्रवाई हेतु एक बेंचमार्क बन गया है।
- आयोजक: इसका आयोजन भारतीय भुगतान परिषद (PCI), NPCI और फिनटेक कन्वर्जेंस काउंसिल (FCC) द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है।
फिनटेक
- फिनटेक ( फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी का संक्षिप्त रूप) वित्तीय सेवाओं और समाधानों को अधिक कुशलतापूर्वक, सुरक्षित और नवीन रूप से वितरित करने के लिये प्रौद्योगिकी के उपयोग को संदर्भित करता है।
सामान्य उदाहरण:
- डिजिटल भुगतान: UPI ऐप (फोनपे, गूगल पे), मोबाइल वॉलेट (पेटीएम), संपर्क रहित कार्ड।
- P2P ऋण: ऐसे प्लेटफॉर्म जो बैंकों की आवश्यकता को नज़रअंदाज़ करते हुए उधारकर्त्ताओं को सीधे ऋणदाताओं से जोड़ते हैं।
- डिजिटल बैंकिंग: केवल ऑनलाइन बैंक (नियो-बैंक) जिनकी कोई शाखा नहीं है।
- निवेश ऐप्स: स्टॉक और म्यूचुअल फंड खरीदने के लिये ग्रो, जीरोधा जैसे प्लेटफॉर्म।
- इंश्योरटेक: तकनीक-सक्षम बीमा खरीद तथा दावे (एको, पॉलिसीबाज़ार)।
- और पढ़ें: भारत के स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में फिनटेक अग्रणी