प्रारंभिक परीक्षा
राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद उत्पादन मिशन
- 06 Nov 2025
- 29 min read
चर्चा में क्यों?
भारत का शहद क्षेत्र राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन मिशन (NBHM) के तहत सुधार और संरचनात्मक परिवर्तन के दौर से गुज़र रहा है। यह मिशन पूरे देश में वैज्ञानिक मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दे रहा है और ग्रामीण आजीविकाओं तथा कृषि उत्पादन में शहद क्षेत्र के योगदान को मज़बूत कर रहा है।
राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन मिशन क्या है?
- परिचय: राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन यानी NBHM एक केंद्र प्रायोजित योजना है। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य देश में मधुमक्खी पालन को वैज्ञानिक तरीके से बढ़ावा देकर गुणवत्ता परक शहद तथा मधुमक्खी उत्पादन के अन्य उत्पादों को प्रोत्साहित करना था।
- उप-योजनाएँ: NBHM को तीन लघु मिशनों (MM) - MM-I, MM-II और MM-III के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है, क्रमशः उत्पादन, संग्रहण-पश्चात् प्रबंधन एवं अनुसंधान पर केंद्रित हैं।
- कार्यान्वयन एजेंसी: आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड (NBB) द्वारा कार्यान्वित इस योजना को शुरू में वर्ष 2020-23 के लिये 500 करोड़ रुपये आवंटित किये गए थे तथा इसे वर्ष 2025-26 तक तीन साल के लिये बढ़ा दिया गया था।
- उद्देश्य:
- परागण और सतत् शहद उत्पादन के माध्यम से ग्रामीण आजीविका, रोज़गार एवं फसल उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिये मधुमक्खी पालन उद्योग के समग्र विकास को बढ़ावा देना है।
- महिलाओं को सशक्त बनाते हुए और प्रौद्योगिकी उपयोग, विपणन तथा निर्यात क्षमता को बढ़ाने हेतु सहकारी समितियों को बढ़ावा देते हुए बुनियादी ढाँचे, गुणवत्ता नियंत्रण, पता लगाने की क्षमता एवं कृषि-उद्यमिता को मज़बूत करना।
- रैंकिंग:
- भारत वर्ष 2024 में चीन के बाद विश्व का दूसरा सबसे बड़ा शहद निर्यातक है।
- भारत के प्रमुख शहद उत्पादक राज्यों में उत्तर प्रदेश (17%), पश्चिम बंगाल (16%), पंजाब (14%), बिहार (12%) और राजस्थान (9%) शामिल हैं।
- भारत के शहद के प्रमुख निर्यात गंतव्य अमेरिका (USA), संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सऊदी अरब, कतर एवं लीबिया हैं।
राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड (NBB)
- राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड को 19 जुलाई, 2000 को सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अंतर्गत एक सोसायटी के रूप में पंजीकृत किया गया था तथा जून, 2006 में सचिव (कृषि एवं संवर्द्धन) की अध्यक्षता में पुनर्गठित किया गया था।
- NBB का प्राथमिक उद्देश्य वैज्ञानिक मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देना, परागण के माध्यम से फसल उत्पादकता में वृद्धि करना और मधुमक्खी पालकों एवं किसानों की आय बढ़ाने के लिये शहद उत्पादन में वृद्धि करना है।
- इसे देश में वैज्ञानिक मधुमक्खी पालन के समग्र विकास और संवर्द्धन हेतु नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया गया है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न: राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन (NBHM) क्या है?
NBHM एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जो पूरे भारत में वैज्ञानिक मधुमक्खी पालन, गुणवत्तापूर्ण शहद उत्पादन और ग्रामीण आजीविका संवर्द्धन को बढ़ावा देती है।
प्रश्न: राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन का क्रियान्वयन कौन करता है?
राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड (NBB) आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत ₹500 करोड़ के परिव्यय के साथ NBHM का क्रियान्वयन करता है।
प्रश्न: NBHM के प्रमुख उद्देश्य क्या हैं?
NBHM का उद्देश्य ग्रामीण आय, परागण, सतत् शहद उत्पादन, बुनियादी ढाँचे, महिला सशक्तीकरण और शहद निर्यात को बढ़ावा देना है।
UPSC सिविल सेवा परीक्षा, विगत वर्षों के प्रश्न
प्रश्न. जीवों के निम्नलिखित प्रकारों पर विचार कीजिये: (2012)
- चमगादड़
- मधुमक्खी
- पक्षी
उपर्युक्त में से कौन-सा/से परागणकारी है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर: D
मेन्स
प्रश्न. बागवानी फार्मों के उत्पादन, उसकी उत्पादकता एवं आय में वृद्धि करने में राष्ट्रीय बागवानी मिशन (एन.एच.एम.) की भूमिका का आकलन कीजिये। यह किसानों की आय बढ़ाने में कहाँ तक सफल हुआ है? (2018)

