चर्चित स्थान
माउंट मकालू
- 06 May 2025
- 2 min read
स्रोत: द हिंदू
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने विश्व की पाँचवीं सबसे ऊँची चोटी (माउंट मकालू) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है।
- माउंट मकालू: यह नेपाल हिमालय की महालंगुर पर्वतमाला में स्थित है जो नेपाल और तिब्बत की सीमा पर स्थित है तथा समुद्र तल से इसकी ऊँचाई 8,485 मीटर है।
- माउंट एवरेस्ट के दक्षिण-पूर्व में स्थित मकालू, चार नुकीली चोटियों वाले अपने आकर्षक पिरामिड आकार के लिये प्रसिद्ध है।
- माउंट मकालू, मकालू बरुण राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है, जहाँ से बरुण घाटी दिखाई देती है।
- मकालू में दो प्रमुख सहायक चोटियाँ (मकालू I और II) भी हैं, जो मुख्य शिखर से लगभग 3 किमी दूर स्थित हैं। माउंट मकालू पर पहली बार वर्ष 1955 में जीन फ्रेंको के नेतृत्व में एक फ्राँसीसी अभियान के तहत चढ़ाई की गई थी।
- ITBP: गृह मंत्रालय के अंतर्गत ITBP एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है जो 3,488 किलोमीटर लंबी भारत-चीन सीमा पर ऊँचाई वाले क्षेत्रों की सुरक्षा में प्रमुख भूमिका निभाता है।
- ITBP ने अब तक विश्व की 14 'आठ-हजार मीटर की ऊँचाई वाली चोटियों' में से 6 पर चढ़ाई की है और कुल 229 चोटियों पर चढ़ाई की है जिनमें माउंट एवरेस्ट, माउंट कंचनजंगा, माउंट धौलागिरी, माउंट लोत्से और माउंट मनास्लु शामिल हैं।
और पढ़ें: माउंट एवरेस्ट की ऊँचाई की पुनः गणना