रैपिड फायर
पीएम-डिवाइन योजना के तहत एकीकृत सोहरा सर्किट
- 03 Nov 2025
- 11 min read
पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्रालय (DoNER) ने प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास पहल (PM-DevINE) योजना के तहत एकीकृत सोहरा सर्किट की आधारशिला रखी और मेघालय में 233 करोड़ रुपए मूल्य की DoNER परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
- एकीकृत सोहरा सर्किट: यह परियोजना पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्रालय (DoNER) और मेघालय सरकार द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की जा रही है। इसका उद्देश्य सोहरा को एक सतत्, बहुदिवसीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करना है, जो स्थानीय आजीविका को प्रोत्साहित करेगा।
- परियोजना में सोहरा अनुभव केंद्र तथा पर्यावरणीय पर्यटन स्थलों जैसे नोहकलिकाई जलप्रपात, मावस्माई इको पार्क और वाहकलियार घाटी का विकास शामिल है।
- इससे पर्यटकों के व्यय में छह गुना वृद्धि और क्षेत्र में 4,600 से अधिक रोज़गार अवसरों के सृजन की अपेक्षा की गई है।
- पीएम-डेवाइन योजना: इसे केंद्रीय क्षेत्र योजना के रूप में 100% केंद्रीय निधिकरण के साथ केंद्रीय बजट 2022-23 में घोषित किया गया था।
- यह योजना प्रमुख अवसंरचना एवं सामाजिक परियोजनाओं के लिये वित्तपोषण प्रदान करती है, युवा एवं महिला आजीविका को सशक्त बनाती है तथा प्रधानमंत्री गतिशक्ति दृष्टिकोण के अनुरूप विकासीय अंतरालों को पाटने का कार्य करती है।
- फरवरी 2025 तक, पीएम-डेवाइन योजना के अंतर्गत ₹4,927 करोड़ मूल्य की कुल 36 परियोजनाएँ स्वीकृत की जा चुकी हैं।
| और पढ़ें: भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र का राष्ट्रीय एकीकरण |