दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:


डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

स्वदेशी सैन्य लड़ाकू पैराशूट प्रणाली

  • 17 Oct 2025
  • 10 min read

स्रोत: पी.आई.बी.

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित सैन्य लड़ाकू पैराशूट प्रणाली (MCPS) का 32,000 फीट की रिकॉर्ड ऊँचाई से सफलतापूर्वक परीक्षण किया है, जो स्वदेशी रक्षा नवाचार और आत्मनिर्भरता में एक प्रमुख उपलब्धि है।

  • विकास: MCPS को DRDO के एरियल डिलीवरी रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (आगरा) और रक्षा बायोइंजीनियरिंग और इलेक्ट्रोमेडिकल प्रयोगशाला (बंगलूरू) द्वारा विकसित किया गया है।
  • उच्च ऊँचाई क्षमता: यह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा परिचालन में उपयोग की जाने वाली एकमात्र पैराशूट प्रणाली है जो 25,000 फीट से अधिक ऊँचाई पर कार्य करने में सक्षम है।
  • नेविगेशन सुरक्षा: नेविगेशन विद इंडियन कांस्टेलेशन (NavIC) के साथ एकीकृत, MCPS सुरक्षित, हस्तक्षेप-मुक्त संचालन और बाहरी जामिंग या सेवा अस्वीकार करने के खतरों के खिलाफ लचीलापन प्रदान करता है।
  • उन्नत विशेषताएँ: कम अवरोहण दर, बेहतर स्टीयरिंग नियंत्रण, सटीक नेविगेशन और पूर्व-निर्धारित लैंडिंग क्षेत्र परिनियोजन के साथ डिज़ाइन किया गया है, जो पैराट्रूपर सुरक्षा और मिशन दक्षता को सुनिश्चित करता है।
  • सामरिक महत्त्व: MCPS परिचालन स्वायत्तता को बढ़ाता है, विदेशी प्रणालियों पर निर्भरता को कम करता है, तथा युद्धकाल या आपात स्थितियों के दौरान त्वरित रखरखाव सुनिश्चित करता है।

और पढ़ें: भारत के रक्षा क्षेत्र का सशक्तीकरण

close
Share Page
images-2
images-2