दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

इंडी और पुलियानकुडी नींबू

  • 30 Oct 2025
  • 12 min read

स्रोत: पी.आई.बी

कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) ने GI-टैग प्राप्त इंडी नींबू (कर्नाटक) और पुलियानकुड़ी नींबू (तमिलनाडु) की पहली बार वायु मार्ग से यूनाइटेड किंगडम के लिये खेप भेजने में सुविधा प्रदान की है।

  • यह खेप APEDA के उस प्रयास में एक महत्त्वपूर्ण कदम है, जिसके माध्यम से भारत के GI-टैग प्राप्त कृषि उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाई जा रही है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और उनके बाज़ार से संबंध और अधिक मज़बूत होंगे।

इंडी नींबू (विजयपुरा)

  • परिचय: इंडी नींबू (Indi Lime) असम नींबू के बाद GI मान्यता प्राप्त करने वाली दूसरी नींबू किस्म है। इसे वर्ष 2023 में GI टैग प्रदान किया गया था।
  • उत्पादन केंद्र: यह मुख्यतः कर्नाटक के विजयपुरा ज़िले में उगाया जाता है और अपनी उच्च गुणवत्ता, तेज़ सुगंध, अधिक रस उत्पादन तथा पाक और औषधीय उपयोगिता के लिये प्रसिद्ध है, जो इस क्षेत्र की कृषि विरासत को दर्शाता है।
    • विजयपुरा ज़िला कर्नाटक के कुल नींबू उत्पादन में लगभग 58% का योगदान देता है। कर्नाटक स्वयं नींबू उत्पादन में भारतीय राज्यों में चौथे स्थान पर है।   

पुलियानकुडी नींबू

  • परिचय: पुलियानकुडी नींबू, विशेष रूप से कडयम किस्म, अपने पतले छिलके, तेज़ अम्लता, उच्च विटामिन C सामग्री और लगभग 55% रस की विशेषता के लिये जाना जाता है।
  • GI टैग: पुलियानकुडी नींबू को अप्रैल 2025 में इसकी विशिष्ट पोषण संरचना और क्षेत्रीय विशेषताओं की मान्यता स्वरूप GI टैग प्राप्त हुआ।
और पढ़ें: भारत का भौगोलिक संकेतक परिदृश्य
close
Share Page
images-2
images-2