इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

Google ने Play Store से कुछ भारतीय ऐप्स हटाए

  • 04 Mar 2024
  • 2 min read

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

Google ने अपनी बिलिंग नीतियों का अनुपालन न करने का हवाला देते हुए कुछ लोकप्रिय भारतीय ऐप्स को अपने Play Store से हटा दिया है।

  • भारत के सर्वोच्च न्यायालय के हालिया आदेश ने Google को अपने प्ले स्टोर से ऐप्स को हटाने से रोकने से इनकार कर दिया, जिससे Google की बिलिंग नीति का अनुपालन नहीं करने पर ऐप को हटाने का मार्ग प्रशस्त हो गया।
  • यह मुद्दा डेवलपर्स द्वारा अपने ग्राहकों को इन-ऐप खरीदारी के लिये शुल्क का भुगतान करने की Google की आवश्यकता से संबंधित है।
    • इन-ऐप खरीदारी उपयोगकर्त्ताओं को मोबाइल ऐप में सामान या सेवाएँ खरीदने की अनुमति देती है। इसमें वर्चुअल आइटम, प्रीमियम सुविधाएँ, सदस्यताएँ और बहुत कुछ शामिल हैं। भुगतान सीधे ऐप के माध्यम से किया जाता है, प्रायः संग्रहीत भुगतान विधियों का उपयोग किया जाता है। यह ऐप डेवलपर्स के लिये रेवेन्यू जेनरेट करने का एक सामान्य तरीका है।
  • Google ने भारत में इन-ऐप खरीदारी के लिये अपनी फीस को 11 से 26% तक समायोजित किया, लेकिन सूचीबद्ध कंपनियाँ इन संशोधित शर्तों को पूरा करने में विफल रहीं।

और पढ़ें: Google पर CCI जुर्माना, Google ने प्रोजेक्ट जेमिनी का अनावरण किया

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2