रैपिड फायर
SECI द्वारा हरित अमोनिया के लिये पहली बार नीलामी
- 08 Aug 2025
- 13 min read
भारतीय सौर ऊर्जा निगम (Solar Energy Corporation of India-SECI) ने राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन (National Green Hydrogen Mission- NGHM) के हिस्से के रूप में SIGHT योजना के तहत हरित अमोनिया (Green Ammonia) की खरीद के लिये पहली बार नीलामी आयोजित की है।
- SECI नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) के अंतर्गत एक नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (CPSU) है और पूरे भारत में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के प्रचार एवं कार्यान्वयन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
SIGHT योजना
- ग्रीन हाइड्रोजन ट्रांजिशन कार्यक्रम के लिये रणनीतिक हस्तक्षेप-साइट (Strategic Interventions for Green Hydrogen Transition- SIGHT) राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत एक प्रमुख पहल है।
- इसका उद्देश्य निर्माताओं को वित्तीय प्रोत्साहन के माध्यम से हरित हाइड्रोजन उत्पादन के आपूर्ति पक्ष को मजबूत करना है।
- इसका कार्यान्वयन नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New and Renewable Energy- MNRE) द्वारा SECI के माध्यम से किया जाता है।
हरित अमोनिया
- यह कार्बन-मुक्त अमोनिया है, जो हरित हाइड्रोजन (जल के विद्युतअपघटन के माध्यम से) और नाइट्रोजन (वायु से) का उपयोग करके उत्पादित किया जाता है।
- इसका उपयोग जलवायु-तटस्थ उर्वरक उत्पादन में, इंजन या ईंधन सेल में शून्य-कार्बन ईंधन के रूप में तथा स्वच्छ समुद्री ईंधन विकल्प के रूप में किया जाता है।
- इसे मध्यम दाब या कम ताप पर तरल के रूप में आसानी से संगृहीत और परिवहन किया जा सकता है, जिससे यह नवीकरणीय ऊर्जा भंडारण और लंबी दूरी की ऊर्जा व्यापार के लिये आदर्श बन जाता है।
और पढ़ें: राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन |