ध्यान दें:



डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

उन्नत रडार के साथ ड्रोन रक्षा

  • 08 Sep 2025
  • 9 min read

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भारतीय सेना लो रडार क्रॉस-सेक्शन (RCS) हवाई खतरों का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने के लिये उन्नत रडार खरीदकर ड्रोन रक्षा को मज़बूत करने की योजना बना रही है। 

  • ये राडार भारतीय सेना के आकाशतीर वायु रक्षा कमांड-एंड-कंट्रोल नेटवर्क में जुड़ेंगे, जिससे रीयल-टाइम ट्रैकिंग में सुधार होगा। 
  • उन्नत राडारों की प्रमुख तकनीकी विशेषताएँ: 
    • लो लेवल लाइट वेट राडार (इम्प्रूव्ड) – LLLR-I: AESA आधारित 3D राडार, जिसमें विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में 50 कि.मी. के दायरे में 100 से अधिक हवाई लक्ष्यों को ट्रैक करने की क्षमता है। 
    • लो लेवल लाइट वेट राडार (उन्नत) – LLLR-E: इसमें इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम (EOTS) और पैसिव RF डिटेक्शन जोड़ा गया है, जो ड्रोन की दिन-रात और गुप्त ट्रैकिंग की सुविधा प्रदान करता है। 
    • एयर डिफेंस फायर कंट्रोल राडार – ड्रोन डिटेक्टर (ADFCR-DD): यह वाहन-स्थापित प्रणाली है जो राडार, फायर कंट्रोल और IFF को एकीकृत करती है, ताकि गनफायर और VSHORADS (वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम) मिसाइलों का समन्वय सुनिश्चित किया जा सके।

Drone

और पढ़ें: भारत में सामरिक रक्षा प्रौद्योगिकियाँ 
close
Share Page
images-2
images-2