इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

प्रोजेक्ट आकाशतीर

  • 08 Apr 2024
  • 1 min read

स्रोत: इकॉनोमिक टाइम्स 

भारतीय सेना ने 'प्रोजेक्ट आकाशतीर' के अंतर्गत नियंत्रण और रिपोर्टिंग सिस्टम के कार्यान्वयन की शुरुआत की है, जो एक रणनीतिक कदम है जिसका उद्देश्य अपनी वायु रक्षा क्षमताओं को बढ़ाना है।

    • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) द्वारा विकसित इस परियोजना का उद्देश्य सेना की वायु रक्षा तंत्र की परिचालन दक्षता और एकीकरण को बढ़ाना है।
      • BEL रक्षा मंत्रालय के अधीन एक नवरत्न सार्वजानिक क्षेत्र की इकाई (PSU) है।
    • आकाशतीर परियोजना डिजिटलीकरण के माध्यम से वायु रक्षा नियंत्रण और रिपोर्टिंग प्रक्रियाओं को स्वचालित करने का एक अग्रणी प्रयास है, जो जटिल संचालन के लिये एक सुव्यवस्थित दृष्टिकोण का प्रदान करता है।

    और पढ़ें: कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली

    close
    एसएमएस अलर्ट
    Share Page
    images-2
    images-2