इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

एंटी-सबमरीन शिप अभय

  • 30 Oct 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी

हाल ही में, 7वें एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वॉटर क्राफ्ट (ASW SWC), अभय को लॉन्च किया गया।

  • अभय की 80% से अधिक सामग्री स्वदेशी है, जो रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है।
  • रक्षा मंत्रालय (MoD) ने आठ ASW SWC जहाजों के निर्माण के लिये गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), कोलकाता के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये।
  • इसकी क्षमताओं में सर्च अटैक यूनिट (SAU) और विमान के साथ समन्वित ASW संचालन, तटीय जल में उप-सतह लक्ष्यों का अवरोधन/विनाश शामिल हैं।
    • इसे अल्प तीव्रता समुद्री संचालन (LIMO) और माइन लेइंग ऑपरेशन में तैनात किया जा सकता है।
  • इसमें कम आवृत्ति वाला परिवर्तनीय गहराई वाला सोनार, पतवार पर लगा सोनार और व्यययोग्य बाथिथर्मोग्राफ लगा है।
    • बाथिथर्मोग्राफ गहराई में परिवर्तन के साथ जल के तापमान में परिवर्तन का पता लगाते हैं
  • ये जहाज़ जल जेट से चलते हैं और हल्के टॉरपीडो जैसे पनडुब्बी रोधी हथियारों से लैस होते हैं।
    • वे अर्नाला श्रेणी का हिस्सा हैं, जिसका उद्देश्य सेवा में मौजूद अभय श्रेणी के ASW कॉर्वेट को प्रतिस्थापित करना है

और पढ़ें: एंटी-सबमरीन वारफेयर का लॉन्च

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2