लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

प्रिलिम्स रिफ्रेशर प्रोग्राम 2020

महत्त्वपूर्ण टॉपिक्स 2020

दिवस 1

  • 20 Jul 2020
  • 1 min read

प्रिलिम्स रिफ्रेशर प्रोग्राम 2020 के आर्टिकल पेज पर आपका स्वागत है। इस पेज पर हम आपको 3 सुविधाएँ उपलब्ध कराएँगे:

  • रीविज़न के लिये टॉपिक्स की एक सूची।
  • यदि आवश्यक हो तो टॉपिक्स पर एक संक्षिप्त चर्चा।
  • इन टॉपिक्स को तैयार करने के लिये विभिन्न स्रोतों के लिंक।
पेज पर सूचीबद्ध किसी भी टॉपिक के बारे में संशय की स्थिति में आप कमेंट्स में इसके बारे में पूछ सकते हैं, हम आपके संशय को दूर करने का बेहतर प्रयास करेंगे। इसके अलावा, हम वेब आधारित अन्य शिक्षण स्रोतों जैसे वेबसाइट या वीडियो के लिंक भी शेयर कर सकते हैं अथवा आपके लिये पुस्तकें, डाक्यूमेंट्स आदि संदर्भित कर सकते हैं।
कृपया अपने साथी अभ्यर्थियों के प्रति सौहार्दपूर्ण रहें तथा संशय-समाधान से संबंधित इन संवादों का उपयोग स्पष्ट रूप से इसके निर्दिष्ट उद्देश्यों के लिये ही करें।

नागरिकता

यह एक महत्त्वपूर्ण टॉपिक है क्योंकि नागरिकता संशोधन विधेयक के कारण यह कई वर्षो से चर्चा में रहा है और अंततः यह विधेयक एक अधिनियम बन गया है। ऐसे में यह संभावना है कि UPSC इस टॉपिक से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछ सकता है।

नागरिकता के संदर्भ में विगत वर्ष में पूछा गया प्रश्न:

प्र. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

1. आधार कार्ड का प्रयोग नागरिकता या अधिवास के प्रमाण के रूप में किया जा सकता है।
2. एक बार जारी करने के पश्चात इसे निर्गत करने वाला प्राधिकरण आधार संख्या को निष्क्रिय या लुप्त नहीं कर सकता।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2


प्रस्तावना/उद्देशिका

यह UPSC के लिये बहुत महत्त्वपूर्ण टॉपिक बना हुआ है। विभिन्न वर्षों के दौरान इस टॉपिक से संबंधित कई प्रश्न परीक्षा में पूछे गए हैं। 

उद्देशिका से संबंधित विगत वर्षों के प्रश्न:

प्र. राज्य-व्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित में से किस एक को आप स्वतंत्रता की सर्वाधिक उपयुक्त व्याख्या के रूप में स्वीकार करेंगे? (2019)

(a) राजनीतिक शासकों की तानाशाही के विरूद्ध संरक्षण

(b) नियंत्रण का अभाव

(c) इच्छानुसार कुछ भी करने का अवसर

(d) स्वयं को पूर्णतः विकसित करने का अवसर


प्र. भारत के संविधान के निर्माताओं का मत निम्नलिखित में से किसमें प्रतिबिंबित होता है? (2017)

(a) उद्देशिका

(b) मूल अधिकार

(c) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व

(d) मूल कर्त्तव्य


प्र. निम्नलिखित उद्देश्यों में से कौन-सा एक भारत के संविधान की उद्देशिका में सनिविष्ट नहीं है? (2015)

(a) विचार की स्वतंत्रता

(b) आर्थिक स्वतंत्रता

(c) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

(d) विश्वास की स्वतंत्रता


प्र. भारत के संविधान के उद्देश्यों में से एक के रूप में ‘आर्थिक न्याय’ का उपबन्ध किसमें किया गया है? (2013)

(a) उद्देशिका और मूल अधिकार

(b) उद्देशिका और राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व

(c) मूल अधिकार और राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व

(d) उपर्युक्त में से किसी में नहीं


चार्टर अधिनियम

यह UPSC के लिये हमेशा से एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण टॉपिक रहा है। विगत वर्षों में इससे संबंधित कई प्रश्न पूछे गए हैं। चार्टर अधिनियम 1813 के प्रश्न, लगातार कई वर्षों के दौरान परीक्षा में पूछे जाते रहे हैं अतः इस बात की पूरी संभावना है कि चार्टर अधिनियम 1833, 1853 या सुशासन अधिनियम 1858 से संबंधित प्रश्न पूछा जा सकता है।

चार्टर अधिनियम के संदर्भ में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्न

प्र. ‘चार्टर एक्ट’, 1813’ के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2019)

1. इसने भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी के व्यापार एकाधिपत्य को, चाय का व्यापार तथा चीन के साथ व्यापार को छोड़कर, समाप्त कर दिया।
2. इसने कम्पनी द्वारा अधिकार में लिये गए भारतीय राज्य क्षेत्रों पर ब्रिटिश राज (क्राउन) की संप्रभुता को सुदृढ़ कर दिया।
3. भारत का राजस्व अब ब्रिटिश संसद के नियंत्रण में आ गया था।

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3


प्र. निम्नलिखित में से किससे/किनसे भारत में अंग्रेज़ी शिक्षा की नींव पड़ी?

1. 1813 का चार्टर एक्ट
2. जनरल कमेटी ऑफ पब्लिक इंस्ट्रक्शन, 1823
3. प्राच्यविद् एवं आंग्लविद् विवाद

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3


नवीनतम संविधान संशोधन अधिनियम

प्रायः नवीनतम संवैधानिक संशोधन अधिनियमों के बारे में पूछना यूपीएससी की एक प्रवृत्ति है। इसे विगत वर्षों के प्रश्नों द्वारा समझा जा सकता है। अतः इस संदर्भ में, 100 से 103 वें संवैधानिक संशोधन इस वर्ष की प्रारंभिक परीक्षा के लिये बहुत महत्त्वपूर्ण हो गए हैं।

100वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2015

101वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2016

102वाँ संविधान संशोधन अधिनियम

103वाँ संविधान संशोधन अधिनियम

संवैधानिक संशोधनों पर आधारित विगत वर्षों के प्रश्न:

प्र. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

1. भारत के संविधान के 44वें संशोधन द्वारा लाए गए एक अनुच्छेद ने प्रधानमंत्री के निर्वाचन को न्यायिक पुनर्विलोकन के परे कर दिया।
2. भारत के संविधान के 99वें संशोधन को भारत के उच्चतम न्यायालय ने अभिखंडित कर दिया क्योंकि यह न्यायपालिका की स्वतंत्रता का अतिक्रमण करता था।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2


मूल अधिकार तथा मूल कर्त्तव्य

भारतीय संविधान के भाग- III (अनुच्छेद 12 से अनुच्छेद 35) में किये गए प्रावधानों के तहत मौलिक अधिकारों पर कम-से-कम एक प्रश्न की अपेक्षा हमेशा की जा सकती है। इसके अलावा, इस विषय के प्रश्न स्थैतिक के साथ-साथ समसामयिक मुद्दों से भी हो सकते हैं।

अनुच्छेद 15 एवं 16

अनुच्छेद 19

अनुच्छेद 21

मूल अधिकार तथा मूल कर्त्तव्यों पर आधारित विगत वर्षों के प्रश्न

प्र. निजता के अधिकार को जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार अंतर्भूत भाग के रूप में संरक्षित किया जाता है। भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से किससे उपर्युक्त कथन सही एवं समुचित ढंग से अर्थित होता है? (2018)

(a) अनुच्छेद 14 एवं संविधान के 42वें संशोधन के अधीन उपबंध

(b) अनुच्छेद 17 एवं भाग IV में दिये राज्य के नीति निदेशक तत्त्व

(c) अनुच्छेद 21 एवं भाग III में गारंटी की गईं स्वतंत्रताएँ

(d) अनुच्छेद 24 एवं संविधान के 44वें संशोधन के अधीन उपबंध


प्र. भारत के संविधान में शोषण के विरुद्ध अधिकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-से परिकल्पित हैं? (2017)

1. मानव देह व्यापार और बंधुआ मज़दूरी (बेगारी) का निषेध
2. अस्पृश्यता का उन्मूलन
3. अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा
4. कारखानों और खदानों में बच्चों के नियोजन का निषेध

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:

(a) केवल 1, 2 और 4

(b) केवल 2, 3 और 4

(c) केवल 1 और 4

(d) 1, 2, 3 और 4


प्र. भारत में मताधिकार और निर्वाचित होने का अधिकार: (2017)

(a) मूल अधिकार है

(b) नैसर्गिक अधिकार है

(c) संवैधानिक अधिकार है

(d) विधिक अधिकार है


प्र. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकारों और कर्त्तव्यों के बीच सही संबंध है? (2017)

(a) अधिकार कर्त्तव्यों के साथ सह-संबंधित हैं।

(b) अधिकार व्यक्तिगत हैं अतः समाज और कर्त्तव्यों से स्वतंत्र हैं।

(c) नागरिक के व्यक्तित्त्व के विकास के लिये अधिकार, न कि कर्त्तव्य, महत्त्वपूर्ण हैं।

(d) राज्य के स्थायित्त्व के लिये कर्त्तव्य, न कि अधिकार, महत्त्वपूर्ण हैं।


प्र. 'भारत की प्रभुता, एकता और अखण्डता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण रखें।' यह उपबंध किसमें किया गया है? (2015)

(a) संविधान की उद्देशिका

(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व

(c) मूल अधिकार

(d) मूल कर्त्तव्य

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2