दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

हरियाणा स्टेट पी.सी.एस.

  • 30 Jan 2026
  • 0 min read
  • Switch Date:  
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स Switch to English

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने लॉन्च किया पहला आधार-इंटीग्रेटेड PATHIK सिस्टम

चर्चा में क्यों?

गुजरात पुलिस की अहमदाबाद क्राइम ब्रांच देश की पहली कानून प्रवर्तन एजेंसी बन गई है, जिसने अपने PATHIK सॉफ्टवेयर के साथ आधार-आधारित सत्यापन को आधिकारिक रूप से एकीकृत किया है।

मुख्य बिंदु:

  • इस तरह का पहला एकीकरण: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने UIDAI के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत आधार सत्यापन को PATHIK सॉफ्टवेयर में जोड़ा गया है।
    • इससे यह भारत में आधार के लिये ऑफलाइन वेरिफिकेशन सीकिंग एंटिटी (OVSE) के रूप में मान्यता प्राप्त करने वाली पहली कानून प्रवर्तन संस्था बन गई है।
  • PATHIK सॉफ्टवेयर: PATHIK का पूर्ण रूप है - प्रोग्राम फॉर एनालिसिस ऑफ ट्रैवलर एंड होटल इन्फॉर्मेटिक्स।
    •  यह गुजरात पुलिस द्वारा सुरक्षा उद्देश्यों से होटलों, पीजी और होमस्टे में ठहरने वाले यात्रियों, मेहमानों तथा निवासियों को ट्रैक करने के लिये उपयोग किया जाने वाला एक एप्लीकेशन है।
  • उद्देश्य: इस एकीकरण का लक्ष्य आधार QR कोड स्कैन करके व्यक्तियों का त्वरित, कागज़-रहित और सहमति-आधारित सत्यापन संभव बनाना है।
    • गोपनीयता और डेटा सुरक्षा: यह प्रणाली आधार नंबर संग्रहीत नहीं करती, बल्कि सत्यापन के लिये डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित जनसांख्यिकीय विवरण और फोटो का उपयोग करती है।
  • व्यापक कार्यान्वयन: पूरे गुजरात में 9,000 से अधिक होटल पहले से ही PATHIK प्रणाली से जुड़े हैं, जिससे पुलिस को 50 से अधिक लापता व्यक्तियों का पता लगाने और कानून प्रवर्तन उद्देश्यों के लिये व्यक्तियों की पहचान करने में सहायता मिली है।
  • सरकारी मान्यता: PATHIK परियोजना भारत सरकार द्वारा इसकी तकनीकी उपयोगिता के लिये राष्ट्रीय स्तर पर चुनी गई 11 परियोजनाओं में से एक है।

और पढ़ें: UIDAI 


राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स Switch to English

नोवाक जोकोविच ने 400वीं ग्रैंड स्लैम मैच जीत हासिल की

चर्चा में क्यों?

सर्बिया के टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में यह उपलब्धि हासिल करते हुए ग्रैंड स्लैम एकल मुकाबलों में 400 जीत दर्ज करने वाले टेनिस इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए।

मुख्य बिंदु:

  • अद्वितीय रिकॉर्ड: वह टेनिस इतिहास में इस मुकाम तक पहुँचने वाले एकमात्र पुरुष खिलाड़ी हैं, जिन्होंने रोजर फेडरर (369 जीत) और राफेल नडाल (314 जीत) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन में रिकॉर्ड: उन्होंने तीसरे दौर में बॉटिक वैन डे ज़ैंड्सचुल्प को सीधे सेटों में हराकर यह उपलब्धि हासिल की, जो उनके शानदार करियर में एक और अध्याय जोड़ता है।
  • फेडरर के ऑस्ट्रेलियन ओपन रिकॉर्ड की बराबरी: इस जीत के साथ, जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में 102 मैच जीत के रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली, जो टूर्नामेंट में उनकी दीर्घायु को दर्शाता है।
  • ग्रैंड स्लैम विरासत: पहले से ही 24 बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके जोकोविच ओपन युग में अपने रिकॉर्ड को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं, जो उनकी असाधारण निरंतरता और प्रभुत्व को प्रदर्शित करता है।
  • टेनिस में महत्त्व: 400 जीत का यह पड़ाव चारों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में लंबे समय तक उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रतीक है और उन्हें सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में स्थापित करता है।
  • सतहों पर बहुमुखी प्रतिभा: इस जीत के साथ, वह तीनों ग्रैंड स्लैम सतहों- हार्ड कोर्ट (ऑस्ट्रेलियन ओपन, US ओपन), ग्रास कोर्ट (विंबलडन) और क्ले कोर्ट (फ्रेंच ओपन) पर 100 या उससे अधिक मैच जीत दर्ज करने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए।

राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स Switch to English

माइक्रोसॉफ्ट ने माईया 200 AI चिप्स लॉन्च किये

चर्चा में क्यों?

माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी दूसरी पीढ़ी की AI चिप माईया 200 (Maia 200) लॉन्च की है, जो बड़े पैमाने पर AI कार्यभार के लिये कस्टम AI सिलिकॉन विकसित करने की कंपनी की रणनीति में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

मुख्य बिंदु:

  • निर्माण: TSMC की 3nm प्रक्रिया तकनीक से निर्मित, जिसमें 140 बिलियन से अधिक ट्रांजिस्टर शामिल हैं।
  • प्रदर्शन: 4-बिट प्रिसीजन (FP4) में 10+ petaFLOPS और 8-बिट प्रिसीजन (FP8) में लगभग 5 petaFLOPS प्रदान करता है।
  • मेमोरी संरचना: डेटा मूवमेंट की बाधाओं को कम करने के लिये 216GB HBM3e (हाई बैंडविड्थ मेमोरी) के साथ 7 TB/s बैंडविड्थ तथा 272MB ऑन-डाई SRAM से लैस है।
  • नेटवर्किंग: स्वामित्व वाले फैब्रिक्स के बजाय मानक ईथरनेट पर आधारित दो-स्तरीय स्केल-अप डिज़ाइन का उपयोग करता है, जो 6,144 तक एक्सेलेरेटर वाले क्लस्टरों को समर्थन देता है।
  • वर्टिकल इंटीग्रेशन: माइक्रोसॉफ्ट गूगल (TPU) और अमेज़न (Trainium) की तरह कस्टम हार्डवेयर डिज़ाइन कर रहा है, ताकि एनवीडिया पर निर्भरता घटाई जा सके और परिचालन लागत कम की जा सके।
  • आर्थिक दक्षता: यह चिप मौजूदा प्रणालियों की तुलना में प्रति-डॉलर प्रदर्शन में 30% का सुधार प्रदान करती है।
  • सॉफ्टवेयर इकोसिस्टम ( ‘ट्राइटन’ लाभ ): माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI के साथ विकसित किया गया ट्राइटन कंपाइलर एनवीडिया के मालिकाना CUDA सॉफ्टवेयर के खुले-स्रोत विकल्प के रूप में जारी किया है, जिससे डेवलपर्स के लिये अपनाने की बाधाएँ कम हों।
  • रणनीतिक महत्त्व: यह माइक्रोसॉफ्ट की तीसरे-पक्ष सिलिकॉन प्रदाताओं पर निर्भरता घटाने और AI परिचालन लागत को नियंत्रित करने की दिशा में प्रयासों को दर्शाता है।

close
Share Page
images-2
images-2