इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

बिहार स्टेट पी.सी.एस.

  • 20 Mar 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
बिहार Switch to English

बिहार में 557 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों को मिली प्रारंभिक हरी झंडी

चर्चा में क्यों?

18 मार्च, 2023 को मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन परिषद की 46वीं बैठक में 60 निवेश प्रस्तावों के तहत 557 करोड़ रुपए के निवेश को प्रारंभिक हरी झंडी दी गई।

प्रमुख बिंदु 

  • ये सभी प्रस्ताव दो करोड़ रुपए से अधिक के हैं। इनमें सर्वाधिक 122 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव खाद्य प्रसंस्करण सेक्टर के लिये है।
  • इसके अतिरिक्त इस बैठक में 13 प्रस्तावों को वित्तीय इंसेंटिव क्लियरेंस भी दी गई। इसके तहत 44 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। बैंकों ने इनके लिये वित्तीय सुविधा, मदद और कर्ज उपलब्ध कराने की रजामंदी दे दी है।
  • आधिकारिक जानकारी के मुताबिक राज्य के औद्योगिक इकाइयों की स्थिति मानचित्र पर अंकित करने के लिये कहा गया है साथ ही इंडस्ट्रियल शेडी ज़ोन को चिह्नित करने के निर्देश भी दिये गए हैं।
  • 60 निवेश प्रस्तावों में 18 यूनिट राइस मिलों की स्थापना की हैं। यह सब यूनिट उसना चावल बनाने के लिये हैं। दरअसल हाल ही में राज्य सरकार ने उसना चावल को प्रमोट किया है, लिहाजा ये निवेश प्रस्ताव आए हैं। ये सभी निवेश प्रस्ताव लखीसराय, अररिया, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, पटना, पश्चिमी चंपारण ज़िले में केंद्रित हैं।
  • फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में प्रारंभिक क्लियरेंस पाने वाले 19 प्रस्ताव बाँका, वैशाली, पूर्णिया मुजफ्फरपुर, पटना, गया, किशनगंज, दरभंगा, समस्तीपुर, हाजीपुर और जमुई में केंद्रित हैं।
  • खाद्य प्रसंस्करण में खाद्य यूनिट स्थापना के लिये महत्त्वपूर्ण प्रस्तावों में मुजफ्फरपुर स्थित मोतीपुर मेगा फूड पार्क में पॉल्ट्रीफीड के लिये करीब 18 करोड़ रुपए, पूर्णिया के इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर में 50 करोड़ रुपए का पोल्ट्री फीड प्लांट स्थापित किया जाना है।
  • हाजीपुर इंडस्ट्रियल जोन में कुरकुरे और पोटेटो चिप्स के लिये 33 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त टैक्सटाइल सेक्टर में मुजफफरपुर में 40 करोड़ रुपए और करीब पौने तीन करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है।
  • पटना के दीघा आशियाना रोड पर 150 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की स्थापना में 58 करोड़ रुपए, पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र पटना में आइटी, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रोनिक्स आदि से जुड़े हार्डवेयर के निर्माण के लिये 19 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश प्रस्ताव है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 17.38 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश होटल और बेनक्वेट के निर्माण पर प्रस्तावित है।
  • मुख्य प्रस्ताव जिन्हें फाइनेंसियल इंसेंटिव दिया गया-
    • बक्सर में 65 केएलपीडी का इथेनॉल प्लांट
    • राजेंद्र नगर रोड पटना में 73 बेड का मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पीटल
    • बाँका ज़िला स्थित अमरपुर में एलपीजी बॉटलिंग रेफलिंग प्लांट
    • गया में रेनेवल एनर्जी सेक्टर में 1500 केडब्ल्यूपी की नयी ग्रिड
    • फतुहा में एक लाख मीटरिक टन वार्षिक उत्पादन वाली फूड प्रोसेसिंग यूनिट
  • सेक्टर वाइज निवेश प्रस्ताव जिन्हें स्टेज वन क्लियरेंस दी गई है-

सेक्टर

आवेदनों की संख्या

कुल प्रस्तावित निवेश (करोड़ रुपए में)

राइस मिल

19

103

फूड प्रोसेसिंग

18

225

जनरल मैन्युफैक्चरिंग

12

64.59

टैक्सटाइल इंडस्ट्रीज

2

42.20

अदर्स इंडस्ट्रीज

9

122.32


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2