राजस्थान Switch to English
मानसरोवर एवं प्रतापनगर जयपुर चौपाटी
चर्चा में क्यों?
1 नवंबर, 2021 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रतापनगर एवं मानसरोवर में जयपुर चौपाटी का शुभारंभ किया गया।
प्रमुख बिंदु
- इन चौपाटियों का विकास राजस्थान आवासन मंडल द्वारा किया गया है।
- ये चौपाटियाँ राज्य में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन देने हेतु राज्य सरकार के प्रयासों का महत्त्वपूर्ण हिस्सा हैं। ये चौपाटियाँ जयपुरवासियों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों के लिये खान-पान तथा आकर्षण का केंद्र बनेंगी।
- यहाँ पंजाबी, राजस्थानी, उत्तर भारतीय जैसे परंपरागत व्यंजनों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के फास्टपूड, आइसक्रीम, जूस, शेक तथा कॉन्टिनेंटल व्यंजन एक ही साथ उपलब्ध होंगे।
H%201.gif)

.png)

%20(1).gif)





.jpg)



.jpg)
.jpg)









.png)




-2026-web-hindi.png)
-2026-mob-hindi.png)




.png)
.png)

