दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs



उत्तराखंड

उत्तराखंड में राजभवनों का नामांतरण

  • 19 Dec 2025
  • 10 min read

चर्चा में क्यों?

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद, उत्तराखंड ने देहरादून और नैनीताल में स्थित राजभवनों के नाम बदलकर ‘लोक भवन’ कर दिये हैं। यह कदम राज्यों को औपनिवेशिक काल के नामों का परित्याग कर अधिक जन-केंद्रित नाम अपनाने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

मुख्य बिंदु

  • नाम परिवर्तन: देहरादून (मुख्य राजधानी) और नैनीताल (ग्रीष्मकालीन राजधानी) में स्थित राज्यपाल आवासों को अब आधिकारिक रूप से ‘राजभवन’ के बजाय ‘लोक भवन’ कहा जाएगा।
  • निर्देश: गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से आग्रह किया है कि वे लोकतांत्रिक और जन-केंद्रित पहचान को बढ़ावा देने के लिये ‘राजभवन’ को ‘लोक भवन’ और ‘राज निवास’ को ‘लोक निवास’ से बदलें।
  • तर्क: सरकारी अधिकारियों के अनुसार, संशोधित नामकरण इन संस्थानों की जन-केंद्रित भूमिका को उजागर करता है और औपनिवेशिक या शाही प्रतीकात्मकता को कम करता है।
  • कार्यान्वयन: आने वाले दिनों में साइनेज, आधिकारिक स्टेशनरी और डिजिटल प्लेटफॉर्म को नए नाम के अनुरूप अद्यतन किया जाएगा।
  • व्यापक प्रवृत्ति: केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, ओडिशा, मध्य प्रदेश और तेलंगाना सहित कई अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने भी ‘लोक भवन’ नाम अपनाया है।
close
Share Page
images-2
images-2
× Snow