हिंदी दिवस के अवसर पर पाएँ सभी ऑनलाइन, पेनड्राइव कोर्सेज़, डीएलपी और टेस्ट सीरीज़ पर 40% का डिस्काउंट। 13 से 14 सितंबर तक। डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिये यह फॉर्म ज़रूर भरें।
ध्यान दें:

हिंदी दिवस के खास अवसर पर पाएँ 40% का विशेष डिस्काउंट सभी ऑनलाइन, पेनड्राइव कोर्सेज़, डीएलपी और टेस्ट सीरीज़ पर, साथ ही बुक्स पर 20% की छूट। ऑफर सिर्फ़ 13 से 14 सितंबर तक वैध

State PCS Current Affairs


उत्तर प्रदेश

सौश्रुतम 2024

  • 17 Jul 2024
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) के शल्य तंत्र विभाग ने सुश्रुत जयंती-2024 के अवसर पर द्वितीय राष्ट्रीय संगोष्ठी सौश्रुतम (SAUSHRUTAM) शल्य संगोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

मुख्य बिंदु

  • शल्य चिकित्सा के महान जनक सुश्रुत के सम्मान में प्रतिवर्ष 15 जुलाई को सुश्रुत जयंती मनाई जाती है।
  • वह काशी (लगभग 7वीं शताब्दी ईसा पूर्व) के एक प्राचीन भारतीय शल्य चिकित्सक थे और उन्होंने चिकित्सा तथा शल्य चिकित्सा पर एक व्यापक पाठ्यपुस्तक 'सुश्रुत संहिता' लिखी थी।
  • सुश्रुत संहिता को पाँच प्रमुख भागों में विभाजित किया गया है:
    • सूत्रस्थान (Sutrasthana): चिकित्सा विज्ञान और औषध विज्ञान के मूल सिद्धांतों से संबंधित प्राथमिक सिद्धांत;
    • निदान (Nidana): यह रोगात्मक अवधारणाओं से संबंधित है;
    • सरिरस्थान (Sarirasthana): मानव शरीर रचना विज्ञान पर;
    • चिकित्सास्थानम (Chikitsasthanam): चिकित्सा और शल्य चिकित्सा प्रबंधन पर;
    • कल्पस्थानम (Kalpasthanam): विष विज्ञान पर।








close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2