दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


उत्तर प्रदेश

PMUY लाभार्थियों को मुफ्त LPG रिफिल मिलेगा

  • 01 Oct 2025
  • 20 min read

चर्चा में क्यों?

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत होली और दिवाली के दौरान 1.86 करोड़ लाभार्थी परिवारों को दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर वितरित करने की स्वीकृति दी है।

  • यह पहल महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तीकरण के प्रति सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता को उजागर करती है, जिसमें मुफ्त रिफिल प्रदान करने की अनुमानित लागत 1,385.34 करोड़ रुपये है।

मुख्य बिंदु

  • मुद्दे के बारे में: 
    • पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (MoPNG) ने 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' (PMUY) को एक प्रमुख योजना के रूप में शुरू किया है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण एवं वंचित परिवारों को एलपीजी जैसे स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन उपलब्ध कराना है, जो अन्यथा लकड़ी, कोयला, गोबर के उपले आदि जैसे पारंपरिक खाना पकाने के ईंधन का उपयोग कर रहे थे।
  • उद्देश्य: 
    • महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा करना। 
    • अशुद्ध खाना पकाने वाले ईंधन के कारण भारत में होने वाली मृत्यु दर को कम करना।
    • छोटे बच्चों को गंभीर श्वसन रोगों से बचाना, जो घरेलू हवा के प्रदूषण के कारण होते हैं।
  • विशेषताएँ: 
    • इस योजना के तहत BPL परिवारों को प्रत्येक एलपीजी कनेक्शन के लिये 1,600 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
    • जमा-मुक्त एलपीजी कनेक्शन के साथ, उज्ज्वला 2.0 लाभार्थियों को पहला रिफिल और एक हॉटप्लेट निशुल्क प्रदान करेगी।
  • लाभ:
    • पात्र लाभार्थियों को निशुल्क एलपीजी कनेक्शन मिलेगा।
    • लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम के सिलेंडरों के पहले छह रिफिल या 5 किलोग्राम के सिलेंडरों के आठ रिफिल पर भी सब्सिडी मिलती है।
    • लाभार्थी चूल्हे की लागत और पहली रिफिल के भुगतान के लिये EMI सुविधा का विकल्प चुन सकते हैं।
    • लाभार्थी सीधे अपने बैंक खातों में सब्सिडी राशि प्राप्त करने के लिये पहल योजना में भी शामिल हो सकते हैं।
  • PMUY के चरण:
    • उज्ज्वला 1.0: 1 मई 2016 को शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य मार्च 2020 तक वंचित परिवारों को 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन प्रदान करना था।
    • उज्ज्वला 2.0: शेष गरीब परिवारों को कवर करने के लिये, सरकार ने अगस्त 2021 में उज्ज्वला 2.0 लॉन्च की।
      • उज्ज्वला 2.0 के तहत प्रवासी परिवारों के लिये एक विशेष प्रावधान किया गया था, जिससे उन्हें पते के प्रमाण और राशन कार्ड की आवश्यकता के बजाए स्व-घोषणा के माध्यम से एक नया एलपीजी कनेक्शन प्राप्त करने की अनुमति मिली।
  • उपभोग प्रवृत्ति:
    • वैश्विक स्तर पर, PMUY इस प्रकार की सबसे बड़ी योजना है, जो 10.33 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को घरेलू एलपीजी प्रदान करती है और इसका प्रभावी मूल्य लगभग 35 रुपये/किलोग्राम है।
  • शीर्ष राज्य:
    • उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान वे प्रमुख राज्य हैं, जो PMUY के कार्यान्वयन में अग्रणी हैं।

close
Share Page
images-2
images-2