ध्यान दें:





State PCS Current Affairs


उत्तर प्रदेश

पीलीभीत टाइगर रिज़र्व (PTR)

  • 19 Jul 2025
  • 4 min read

चर्चा में क्यों?

पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के निकट एक संदिग्ध बाघ हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जो तीन दिनों में इस तरह की दूसरी घटना है, जिसके बाद अधिकारियों ने बाघ को गोली मारने की अनुमति लेने पर विचार किया है।

मुख्य बिंदु

पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के बारे में:

  • यह उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और शाहजहाँपुर ज़िलों में स्थित है। इसे वर्ष 2014 में बाघ अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया था।
  • यह ऊपरी गंगा के मैदान में तराई आर्क परिदृश्य का हिस्सा है।
  • गोमती नदी इसी अभयारण्य से निकलती है, जो शारदा, चूका और माला खन्नोट जैसी कई अन्य नदियों का जलग्रहण क्षेत्र भी है।
  • वनस्पति और जीव:

मानव-पशु संघर्ष

  • परिचय:
    • मानव-पशु संघर्ष उन स्थितियों को संदर्भित करता है, जहाँ मानव गतिविधियों, जैसे कि कृषि, बुनियादी ढाँचे का विकास अथवा संसाधन निष्कर्षण, में वन्य पशुओं के साथ संघर्ष की स्थिति होती हैं, इसकी वजह से मानव एवं पशुओं दोनों के लिये नकारात्मक परिणाम सामने आते हैं।

मानव-पशु संघर्ष से निपटने के लिये सरकारी उपाय

close
Share Page
images-2
images-2