ध्यान दें:





State PCS Current Affairs


उत्तर प्रदेश

उन्नत ग्राम पंचायत स्थानिक विकास योजना पर राष्ट्रीय कार्यशाला

  • 19 Jul 2025
  • 6 min read

चर्चा में क्यों?

पंचायती राज मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में उन्नत ग्राम पंचायत स्थानिक विकास योजना पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया, जिसका शीर्षक था "नवीनग्राम - गाँव की पुनर्कल्पना"।

मुख्य बिंदु

राष्ट्रीय कार्यशाला के बारे में:

  • कार्यक्रम विवरण: यह एक ऐतिहासिक पहल है, जो नियोजन और वास्तुकला के 19 साझेदार संस्थानों को एक साथ ला रही है।
    • इसमें 14 राज्यों की 36 ग्राम पंचायतों के लिये उन्नत स्थानिक योजनाएँ प्रस्तुत की गई हैं, जो भारत के ग्रामीण स्थानिक विकास के इतिहास में सबसे बड़ा सहयोगात्मक प्रयास है।
    • यह कार्यशाला फरवरी 2024 में आयोजित ग्राम पंचायत स्थानिक विकास योजना पर क्रॉस लर्निंग-कम-इंटरैक्टिव राष्ट्रीय कार्यशाला की सफलता पर आधारित है।
    • यह पंचायती राज प्रशासन के साथ आधुनिक नियोजन सिद्धांतों को एकीकृत करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है
    • यह कार्यशाला माननीय प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर ग्राम पंचायतों के दृष्टिकोण पर आधारित है।
    • कार्यशाला ग्रामीण शासन और विकास के लिये नए मानदंड स्थापित करती है तथा यह सुनिश्चित करती है कि वैज्ञानिक स्थानिक नियोजन भारत में सतत् ग्रामीण विकास का आधार बने।
  • प्रतिभागी एवं हितधारक: कार्यशाला में निम्नलिखित हितधारकों ने भाग लिया:
    • पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधि।
    • विभिन्न राज्यों के पंचायती राज विभागों के अधिकारी।
    • योजना एवं वास्तुकला संस्थानों के संकाय एवं छात्र।
    • नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अधिकारी और सरकारी एजेंसियाँ।
  • वित्तीय सततता और हितधारक भागीदारी पर केंद्रित प्रयास:
    • इस पहल के तहत ग्रामीण क्षेत्र विकास योजना निर्माण और क्रियान्वयन (RADPFI) दिशानिर्देशों के उपयोग को प्रोत्साहित किया गया है।
    • यह समुदाय के सदस्यों, वित्त प्रदाताओं, नीतिनिर्माताओं और प्रौद्योगिकी प्रदाताओं जैसे हितधारकों से सहयोग प्राप्त कर ग्रामीण परिदृश्यों में रूपांतरण लाने का उद्देश्य रखती है।
    • ग्राम पंचायतों को वित्तीय रूप से सतत् बनाने के लिये स्वयं के राजस्व स्रोत (OSR) सृजन तथा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) साझेदारियों के महत्त्व पर विशेष ज़ोर दिया गया है।
  • भौगोलिक प्रतिनिधित्व:
    • उद्घाटन दिवस पर मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, झारखंड तथा कर्नाटक सहित सात राज्यों द्वारा प्रस्तुतियाँ दी गईं।
    • इन प्रस्तुतियों में देशव्यापी गति और विभिन्न भौगोलिक संदर्भों में विविध कार्यान्वयन दृष्टिकोणों पर प्रकाश डाला गया।
  • मध्य प्रदेश में प्रगति: 
    • मध्य प्रदेश में बिलकिसगंज और मुरवास ग्राम पंचायतें अपने व्यापक स्थानिक नियोजन कार्यान्वयन में अच्छी प्रगति कर रही हैं।
    • राज्य की पाँच अन्य ग्राम पंचायतों में भी इसी प्रकार की कार्यप्रणाली अपनाई जाएगी, जिसमें पंचायती राज विभाग इस पहल के लिये पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।

नोट: 

  • ग्राम पंचायत स्थानिक विकास योजना एक समग्र योजना होती है, जो किसी ग्राम पंचायत के भौतिक और स्थानिक विकास को मार्गदर्शित करती है।
  • यह निर्धारित करती है कि भूमि का उपयोग कैसे किया जाए, किस प्रकार की अवसंरचना का निर्माण हो तथा सामाजिक और आर्थिक लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु विकास का प्रबंधन कैसे किया जाए।

नवीनग्राम पहल के बारे में:

  • नवीनग्राम पहल का उद्देश्य भारत को ग्रामीण स्थानिक विकास योजना निर्माण के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी के रूप में स्थापित करना है।
  • यह पहल योजनाबद्ध विकास के अनुकरणीय मॉडल तैयार करती है, जो ग्रामीण भारत के हर कोने तक पहुँचते हुए विरासत के संरक्षण और समावेशी विकास को बढ़ावा देती है।
  • यह गाँवों को केवल प्रशासनिक इकाई नहीं, बल्कि सुनियोजित समुदायों में रूपांतरित करती है, जहाँ भूमि उपयोग, अवसंरचना विकास और सतत् संसाधन प्रबंधन का समुचित संतुलन होता है।

close
Share Page
images-2
images-2