दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs



राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

NHAI और कोंकण रेलवे ने इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिये MoU पर हस्ताक्षर किये

  • 24 Jan 2026
  • 11 min read

चर्चा में क्यों?

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL) ने जनवरी 2026 में पूरे देश में सड़क तथा रेल अवसंरचना के एकीकृत नियोजन एवं विकास को मज़बूत करने के लिये एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये हैं।

मुख्य बिंदु:

  • आयोजक मंत्रालय:
    • NHAI – सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधीन
    • KRCL – रेल मंत्रालय के अधीन
  • कार्यान्वयन:  एक संयुक्त कार्य समूह (JWG) परियोजनाओं की निगरानी करेगा, व्यवहार्यता अध्ययन करेगा और कार्यान्वयन में मार्गदर्शन देगा।
    • समझौता ज्ञापन 5 वर्षों के लिये मान्य रहेगा।
  • उद्देश्य: जहाँ राजमार्ग और रेलवे आपस में मिलते हैं, वहाँ अवसंरचना विकास के लिये संयुक्त नियोजन, समन्वय एवं संसाधन अनुकूलन को सुविधाजनक बनाना।
  • सहयोग के क्षेत्र:
    • सड़कों और रेलवे का एकीकृत विकास, जिसमें सुरंगें, पुल तथा लॉजिस्टिक्स हब शामिल हैं।
    • तकनीकी सहयोग: परियोजना प्रबंधन, इंजीनियरिंग डिज़ाइन, निर्माण विधियाँ और पर्यावरण प्रबंधन।
    • सुरक्षा और प्रशिक्षण: KRCL सुविधाओं पर NHAI कर्मचारियों के लिये ऑडिट एवं कौशल विकास।
  • रणनीतिक लाभ:
    • कठिन भूभागों में KRCL के अनुभव और NHAI के राजमार्ग विशेषज्ञता का लाभ उठाना।
    • माल और यात्री परिवहन के लिये शुरुआती तथा अंतिम चरण की कनेक्टिविटी को सुदृढ़ बनाना।
  • महत्त्व: एकीकृत अवसंरचना नियोजन को दर्शाता है, आर्थिक विकास का समर्थन करता है और बहु-मोडल कनेक्टिविटी को मज़बूत करता है।

और पढ़ें: NHAI, मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी

close
Share Page
images-2
images-2