दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs



मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश और असम के बीच वन्यजीव आदान-प्रदान पर सहमति

  • 17 Jan 2026
  • 17 min read

चर्चा में क्यों?

मध्य प्रदेश और असम ने एक अंतर-राज्यीय वन्यजीव विनिमय समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं, जिसका उद्देश्य स्थानीय रूप से विलुप्त प्रजातियों को पुनः स्थापित करके और दोनों राज्यों में जैव विविधता को बढ़ाकर संरक्षण को मज़बूत करना है।

मुख्य बिंदु:

  • अंतर-राज्यीय वन्यजीव विनिमय समझौता अंतिम रूप से तैयार: MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की और संरक्षण उद्देश्यों के लिये वन्यजीवों के आदान-प्रदान संबंधी समझौते को अंतिम रूप दिया।
  • असम से MP को मिलने वाले वन्यजीव: असम अगले तीन वर्षों में चरणबद्ध तरीके से 50 जंगली भैंसों का स्थानांतरण करेगा।
    • इसके अलावा मध्य प्रदेश को एक सींग वाला गैंडा का एक जोड़ा और तीन किंग कोबरा हस्तांतरित किए जाएंगे।
  • MP में पुनर्स्थापन स्थल: गैंडे और किंग कोबरा भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में रखे जाएंगे।
    • जंगली भैंसा (Bubalus arnee), जो MP में पिछले एक शताब्दी से विलुप्त है, को कान्हा टाइगर रिज़र्व में उनके ऐतिहासिक आवास में पुनः स्थापित किया जाएगा।
  • MP से असम को भेजे जाने वाले वन्यजीव: असम को बाघों का एक जोड़ा और छह मगरमच्छ (Mugger Crocodiles) प्रदान करेगा, जिससे असम की जैवविविधता मज़बूत होगी।
  • व्यापक संरक्षण प्रयासों के अनुरूप: यह पहल MP की प्रजाति पुनर्स्थापन रणनीति को आगे बढ़ाती है, जिसमें पहले कुनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता पुनर्स्थापन कार्यक्रम शामिल है।

प्रजातियों की स्थिति

  • जंगली भैंसा (Bubalus arnee):
    • IUCN रेड लिस्ट: संकटग्रस्त (Endangered)
    • CITES: कुछ देशों में परिशिष्ट-III में सूचीबद्ध
    • WPA स्थिति (भारत): वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची-I के अंतर्गत संरक्षित (सर्वोच्च संरक्षण)
  • मगरमच्छ/घड़ियाल (Crocodylus palustris):
    • IUCN रेड लिस्ट: संवेदनशील (Vulnerable) — आवास हानि के कारण संरक्षित एवं घटती आबादी
    • WPA स्थिति (भारत): अनुसूची-I के अंतर्गत संरक्षित
  • बंगाल टाइगर (Panthera tigris tigris):
    • IUCN रेड लिस्ट: संकटग्रस्त (Endangered)
  • एक-सींग वाला गैंडा (Rhinoceros unicornis):
    • IUCN रेड लिस्ट: संवेदनशील (Vulnerable)
  •  किंग कोबरा (Ophiophagus hannah):
    • IUCN रेड लिस्ट: संवेदनशील (Vulnerable)

और पढ़ें: कान्हा टाइगर रिज़र्व, कुनो राष्ट्रीय उद्यान

close
Share Page
images-2
images-2