मध्य प्रदेश
बुंदेलखंड के लिये औद्योगिक पैकेज की स्वीकृति
- 10 Dec 2025
- 16 min read
चर्चा में क्यों?
मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने बुंदेलखंड क्षेत्र के आर्थिक परिदृश्य को परिवर्तित करने के उद्देश्य से एक विशेष औद्योगिक प्रोत्साहन पैकेज को स्वीकृति दी है।
- खजुराहो में मंत्रिमंडल बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने औद्योगिक विकास, रोज़गार विस्तार और बेहतर अवसंरचना पर विशेष ज़ोर दिया।
मुख्य बिंदु
- निवेश: इस पैकेज का उद्देश्य पिछड़े क्षेत्र में 24,240 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करना और लगभग 29,000 प्रत्यक्ष रोज़गार सृजित करना है।
- लक्ष्य: यह पहल सागर संभाग के मसवासी ग्रांट औद्योगिक क्षेत्र पर केंद्रित है, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय औद्योगिकीकरण में तीव्रता लाना है।
- प्रोत्साहन: भूमि आवंटन और पट्टा दरें 1 रुपये प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई हैं, जिसमें 20 वार्षिक किस्तों में देय विकास शुल्क और न्यूनतम रखरखाव शुल्क शामिल हैं।
- छूट: इस पैकेज में स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क की 100% प्रतिपूर्ति के साथ-साथ नई औद्योगिक इकाइयों के लिये पाँच वर्ष की विद्युत् शुल्क छूट का प्रावधान है।
- नीतियाँ: बड़े उद्योग औद्योगिक संवर्द्धन नीति 2025 के तहत काम करेंगे, जबकि लघु एवं मध्यम उद्यम MSME विकास नीति और प्रोत्साहन योजना 2025 का पालन करेंगे।
- अपवाद: सीमेंट निर्माण इकाइयों को इस विशेष प्रोत्साहन पैकेज के लाभ से विशेष रूप से वंचित रखा गया है।
- अवसंरचना: अतिरिक्त निर्णयों में सिंचाई प्रणालियों में सुधार और बुंदेलखंड में सड़क संपर्क को बढ़ाने के लिये निधि की स्वीकृति शामिल है।
बुंदेलखंड
- बुंदेलखंड एक भौगोलिक और सांस्कृतिक क्षेत्र है, जो उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्र में विस्तृत है।
- उत्तर प्रदेश के अर्द्ध-शुष्क क्षेत्र में इसमें झाँसी, जालौन, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बाँदा और चित्रकूट ज़िले शामिल हैं, जबकि मध्य प्रदेश के क्षेत्र में सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना, दतिया और निवाड़ी जैसे ज़िले शामिल हैं।
- यह एक पठारी क्षेत्र है जिसमें अनेक छोटी पहाड़ियाँ स्थित हैं। झाँसी बुंदेलखंड का सबसे बड़ा शहर है।
- चंदेल काल के दौरान ऐतिहासिक रूप से जेजाभुक्ति या जेजाकभुक्ति के नाम से जाना जाने वाला यह क्षेत्र, 13वीं-14वीं शताब्दी में बुंदेला राजवंश के उदय के बाद बुंदेलखंड के नाम से प्रख्यात हुआ।
