ध्यान दें:



State PCS Current Affairs


मध्य प्रदेश

मिसाल पहल

  • 15 Sep 2025
  • 10 min read

चर्चा में क्यों?

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने मिसाल परियोजना की शुरूआत की है, जो जनजातीय युवाओं में नेतृत्व कौशल विकसित करने के लिये एक महत्त्वाकांक्षी पहल है।

  • राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने इस कार्यक्रम का वर्चुअली उद्घाटन किया और इसके महत्त्व को रेखांकित करते हुए इसे रोल मॉडल तैयार करने तथा सामाजिक उत्तरदायित्व के मूल्यों को स्थापित करने वाला बताया।

मुख्य बिंदु

  • विशेषताएँ:
    • युवा सशक्तीकरण: जनजातीय छात्रों में आत्मविश्वास, विज़न और समस्या-समाधान क्षमताओं का विकास करना।
    • क्षमता निर्माण गतिविधियाँ: कार्यशालाओं, प्रशिक्षण शिविरों और सामुदायिक भागीदारी कार्यक्रमों का आयोजन करना।
    • सामुदायिक-केंद्रित दृष्टिकोण: जनजातीय युवाओं को स्थानीय चुनौतियों की पहचान करने और व्यावहारिक समाधान नवोन्मेषित करने हेतु प्रोत्साहित करना।
    • नैतिक मूल्यों पर आधारित नेतृत्व: समाज के प्रति उत्तरदायित्व और नैतिक भाव को सुदृढ़ करना।
  • गुजरात के साथ सहयोग:
    • गुजरात ने युवा-केंद्रित कार्यक्रमों के माध्यम से सकारात्मक परिणाम प्राप्त किये हैं, जिन्हें मध्य प्रदेश अब साझा शिक्षा और अनुभव के माध्यम से अनुकूलित करना चाहता है।
    • यह अंतर-राज्यीय सहयोग सर्वोत्तम प्रथाओं को विविध क्षेत्रीय अनुभवों के साथ जोड़कर नीति कार्यान्वयन को समृद्ध बनाता है।

close
Share Page
images-2
images-2