राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
IOA ने नेशनल ओलंपिक एजुकेशन एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम लॉन्च किया
- 17 Jan 2026
- 10 min read
चर्चा में क्यों?
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने स्थानीय स्तर से लेकर उत्कृष्ट स्तर तक भारत की संपूर्ण ओलंपिक प्रणाली को मज़बूत करने के उद्देश्य से नेशनल ओलंपिक एजुकेशन एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम (NOEDP) को औपचारिक रूप से शुरू किया।
मुख्य बिंदु:
- समेकित ढाँचा: NOEDP को एक व्यापक राष्ट्रीय ढाँचे के रूप में तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय खेल महासंघों (NSFs) और राज्य ओलंपिक संघों (SOAs) के सहयोग से पूरे खेल पारितंत्र में संरचित शैक्षणिक पहलें लागू करना है।
- नेशनल ओलंपिक अकादमी (NOA) का पुनर्सक्रियण: इस कार्यक्रम का एक प्रमुख आधार अहमदाबाद स्थित नेशनल ओलंपिक अकादमी (NOA) का औपचारिक पुनर्सक्रियण है। NOA भारत में ओलंपिक शिक्षा, अधिगम, अनुसंधान और संवाद का केंद्रीय केंद्र होगा।
- नेतृत्व: IOA की अध्यक्ष और दिग्गज धाविका पी. टी. उषा को NOA की अध्यक्ष के रूप में अनुमोदित किया गया है, जबकि ओलंपिक पदक विजेता एवं IOA के उपाध्यक्ष गगन नारंग को इसका निदेशक नियुक्त किया गया है।
- अंतर्राष्ट्रीय अनुरूपता: NOA, ओलंपिया स्थित इंटरनेशनल ओलंपिक अकादमी के साथ सहयोग करेगा ताकि भारत के कार्यक्रम वैश्विक मानकों के अनुरूप हों और ओलंपिक चार्टर का पालन सुनिश्चित करें।
- महत्त्व: ये पहलें एथलीट-केंद्रित ओलंपिक आंदोलन को मज़बूत करने पर भारत के नए फोकस को दर्शाती हैं, जिससे खिलाड़ियों को अपने करियर के दौरान नेतृत्व कौशल और शैक्षणिक सहायता प्राप्त हो सकेगी।