ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

झारखंड

भारत का पहला AI-आधारित डाटा पार्क

  • 06 May 2025
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

4 मई, 2025 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एडेड डाटा सेंटर पार्क का उद्घाटन किया।

मुख्य बिंदु

  • पहल के बारे में: 
    • भारत में अपनी तरह की इस पहल को 1,000 करोड़ रुपए के निवेश से विकसित किया जा रहा है, जिसका उपयोग दो वर्षों में किया जाएगा।
    • 13.5 एकड़ के इस पार्क में 2.7 हेक्टेयर का विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) शामिल है, जो विशेष रूप से एआई-आधारित सेवाओं के लिये समर्पित है।
  • जनजातीय समुदायों को सशक्त बनाना:
    • एआई डाटा सेंटर पार्क को छत्तीसगढ़ में सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के उत्प्रेरक के रूप में देखा गया है।
    • इसका उद्देश्य कृषि और शिक्षा में एआई-संचालित उन्नत समाधान प्रदान करना है, जिससे छात्रों, किसानों और ग्रामीण आबादी को सीधे लाभ पहुँचे।
  • कार्यनीतिक दृष्टि:
    • यह छत्तीसगढ़ द्वारा डिजिटल शासन और सार्वजनिक सेवा में रूपांतरण की दिशा में उठाया गया एक का पत्थर सिद्ध होगा।
    • सरकार राज्य में सेवा वितरण, संसाधन प्रबंधन और आर्थिक उत्पादकता बढ़ाने के लिये एआई का उपयोग करने की योजना बना रही है।
    • स्कूलों में डाटा एआई क्लबों का निर्माण और शैक्षिक साझेदारी जैसी पूरक पहलों का उद्देश्य डिजिटल साक्षरता और बुनियादी ढाँचें को मज़बूत करना है।

विशेष आर्थिक क्षेत्र क्या है?

  • विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) एक भौगोलिक क्षेत्र है जिसमें आर्थिक कानून मौजूद हैं जो देश के घरेलू आर्थिक कानूनों की तुलना में अधिक उदार हैं।
  • श्रेणी 'SEZ' में अधिक विशिष्ट प्रकारों की एक विस्तृत शृंखला शामिल है, जिनमें निम्नलिखित क्षेत्र शामिल हैं, लेकिन यह केवल इन्हीं तक सीमित नहीं हैं:
  • भारत एशिया में निर्यात को बढ़ावा देने में निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र मॉडल की प्रभावशीलता को पहचानने वाले पहले देशों में से एक था, एशिया का पहला EPZ वर्ष 1965 में कांडला, गुजरात में स्थापित किया गया था।

https://www.youtube.com/watch?v=wk0QnSpJkh4

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow