इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


हरियाणा

हरियाणा को मिली 2,366 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात

  • 06 Jun 2022
  • 2 min read

चर्चा में क्यों? 

4 जून, 2022 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा को 2366 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। 

प्रमुख बिंदु 

  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लगभग 997 करोड़ रुपए की लागत से यमुनानगर में बनने वाले गुरु तेगबहादुर साहिब राजकीय मेडिकल कॉलेज तथा लगभग 945 करोड़ रुपए की लागत से राजकीय मेडिकल कॉलेज, कैथल का शिलान्यास किया।   
  • इसके अलावा, उन्होंने ज़िला फतेहाबाद में 2800 मेगावाट गोरखपुर हरियाणा अनु विद्युत परियोजना (परमाणु ऊर्जा परियोजना) के लिये जलापूर्ति चैनल प्रणाली के निर्माण की भी आधारशिला रखी। इस परियोजना पर लगभग 394 करोड़ रुपए की लागत आएगी।  
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 2800 मेगावाट गोरखपुर हरियाणा अनु विद्युत परियोजना (परमाणु ऊर्जा परियोजना) केंद्र सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी पहल है। यह हरियाणा का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र होगा। यह पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित होगा।   
  • यह संयंत्र 2800 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगा, जिसमें से हरियाणा को 1400 मेगावाट बिजली की सप्लाई होगी।   
  • इस संयंत्र के चालू होने से इस क्षेत्र के ही नहीं, बल्कि प्रदेश के लोगों को भी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो पाएगी। इस संयंत्र के आसपास के इलाकों को केवल रोज़गार उपलब्ध होगा, बल्कि आर्थिक समृद्धि भी आएगी।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow