ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

मध्य प्रदेश

फॉरेस्ट अलर्ट सिस्टम

  • 01 May 2025
  • 4 min read

चर्चा में क्यों?

मध्य प्रदेश पहला राज्य बन गया है जिसने AI आधारित रियल-टाइम फॉरेस्ट अलर्ट सिस्टम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया है।

मुख्य बिंदु

  • फॉरेस्ट अलर्ट सिस्टम के बारे में:
    • यह Google Earth Engine, AI मॉडल और मल्टी-टेंपोरल सैटेलाइट डाटा पर आधारित प्रणाली है।
    • मध्य प्रदेश ने यह तकनीक संवेदनशील वन प्रभागों जैसे शिवपुरी, गुना, विदिशा, बुरहानपुर और खंडवा ज़िलों में पायलट आधार पर लागू की है। भविष्य में इसे राज्य स्तर पर विस्तार देने की योजना है।
    • यह प्रणाली वन अतिक्रमण, भूमि उपयोग परिवर्तन और वन क्षरण की समय पर पहचान कर सक्रिय वन प्रबंधन को संभव बनाएगी।
  • विशेषताएँ
    • Google Earth Engine से प्राप्त तीन अलग-अलग तिथियों के उपग्रह चित्रों का विश्लेषण किया जाएगा।
    • बदलावों की पहचान के लिये सामान्यीकृत अंतर वनस्पति सूचकांक (NDVI),  मृदा समायोजित वनस्पति सूचकांक (SAVI), संवर्द्धित वनस्पति सूचकांक (EVI),  सिंथेटिक अपर्चर रडार (SAR) जैसे इंडेक्स का उपयोग किया जाएगा।
    • AI मॉडल द्वारा भूमि में हुए उल्लेखनीय बदलावों (जैसे फसल, निर्माण, कटाई) को चिह्नित कर पॉलीगॉन अलर्ट के रूप में दर्ज किया जाएगा।
    • ऐप में GPS टैग की गई फोटो, वॉयस नोट्स, टिप्पणियाँ, जियोफेंसिंग, दूरी मापन जैसी सुविधाएँ होंगी।
    • डैशबोर्ड पर तारीख, घनत्व और क्षेत्रफल जैसे फ़िल्टर भी उपलब्ध होंगे, जिससे विशिष्ट जानकारी प्राप्त करना संभव होगा।
    • फील्ड कर्मचारी ऐप के माध्यम से तस्वीरें, GPS लोकेशन और वॉइस रिकॉर्डिंग अपलोड कर सकते हैं।

सतत् वन प्रबंधन के लिये भारत की पहलें

  • सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम: 
    • ग्रीन इंडिया मिशन (GIM): इसके अंतर्गत वर्ष 2017 से वर्ष 2021 की अवधि में वन क्षेत्र में 0.56% की वृद्धि हुई।
    • राष्ट्रीय कृषि वानिकी नीति (2014): इसके तहत प्राकृतिक वनों पर दबाव कम करने के लिये निजी कृषि भूमि पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करना शामिल है।
    • भारत में वनों के बाहर वृक्ष कार्यक्रम: इसके तहत हरित आवरण को बढ़ावा देने के लिये निजी हितधारकों को शामिल करके गैर-वन भूमि पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करना शामिल है।
    • प्रतिपूरक वनरोपण निधि (CAMPA): यह निधि उन स्थानों पर पुनः वनरोपण के लिये दी जाती है जहाँ वनों को औद्योगिक उपयोग के लिये उपयोग में लाया जाता है। 
  • कॉर्पोरेट एवं सामुदायिक प्रयास: 
    • CSR-संचालित वृक्षारोपण: इसके तहत ऑटोमोबाइल, सीमेंट और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियाँ वृक्षारोपण करती हैं ।
    • आजीविका के लिये कृषि वानिकी: किसान अतिरिक्त आय के लिये फसलों के साथ इमारती लकड़ी, फल और औषधीय पौधों को भी शामिल करते हैं।
    • कार्बन क्रेडिट रणनीतियाँ: उद्योग, कार्बन क्रेडिट अर्जित करने के लिये वनरोपण में निवेश करते हैं।
    • कृत्रिम बुद्धिमत्ता की आदर्श विशेषता इसकी युक्तिसंगत कार्रवाई करने की क्षमता है जिसमें एक विशिष्ट लक्ष्य प्राप्त किया जाता है। मशीन लर्निंग (ML), AI का ही एक प्रकार है।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2