लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

मध्य प्रदेश

युवा दिवस पर हर ज़िले में रोज़गार मेला

  • 08 Jan 2022
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

7 जनवरी, 2022 को मध्य प्रदेश के एमएसएमई सचिव पी. नरहरि ने बताया कि राज्य शासन 12 जनवरी को युवा दिवस पर प्रदेश के सभी ज़िलों में रोज़गार मेला लगाकर बड़ी संख्या में युवाओं को स्व-रोज़गार देगा।

प्रमुख बिंदु 

  • सचिव पी. नरहरि ने बताया कि मध्य प्रदेश में स्व-रोज़गार की अपार संभावनाओं के दृष्टिगत विभिन्न विभागों एवं बैंकों के माध्यम से कई स्व-रोज़गार योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। 
  • उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया योजना, प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आदि प्रमुख योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। 
  • सचिव ने कहा कि राज्य शासन द्वारा स्व-रोज़गार को प्रोत्साहन देने के लिये महत्त्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना’प्रारंभ की गई है, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं को स्व-रोज़गार से जोड़ा जाएगा। 
  • इसी उद्देश्य से 12 जनवरी, 2022 को प्रदेशव्यापी स्व-रोज़गार, रोज़गार दिवस मनाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। इसमें सभी ज़िला मुख्यालयों पर ज़िलास्तरीय कार्यक्रम तथा एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम किया जाएगा।
  • राज्य एवं ज़िला स्तर के कार्यक्रमों में लाभार्थियों को स्वीकृति वितरण-पत्र दिये जाएंगे। पूर्व से स्व-रोज़गार में स्थापित अनुभवी लोगों से स्व-रोज़गार के इच्छुक व्यक्तियों का परिचय करवाया जाएगा, जिससे उनके अनुभवों का लाभ युवाओं को मिल सके। साथ ही, स्व- रोज़गार योजनाओं के लाभान्वित सफल एवं स्थापित हितग्राहियों द्वारा निर्मित सामग्रियों की प्रदर्शनी, स्व-रोज़गार योजनांतर्गत स्व-नियोजन के संबंध में विषय-विशेषज्ञों के माध्यम से सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले युवाओं को परामर्श एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा। 
  • मेले में विभिन्न विभागों, बैंकिंग संस्थाओं इत्यादि के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहाँ युवा वर्ग को रोज़गार योजनाओं, स्व-रोज़गार की संभावनाओं, बैंकिंग सुविधाओं आदि की जानकारी मिलेगी।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2