ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

राजस्थान

एलीट्स स्मार्ट गवर्नमेंट एक्सीलेंस अवार्ड

  • 05 May 2025
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RMSCL) को एलीट्स स्मार्ट गवर्नमेंट एक्सीलेंस अवार्ड, 2025 से सम्मानित किया गया है।

मुख्य बिंदु

  • अवार्ड के बारे में:
  • ई-औषधि सॉफ़्टवेयर:
    • राज्य के सभी चिकित्सालयों में दवाओं की आपूर्ति, वितरण और उपलब्धता की पारदर्शी निगरानी संभव बनाता है।
    • यह सॉफ्टवेयर दवाओं की उपलब्धता और कमी पर वास्तविक समय डाटा प्रदान करता है।
  • ई-उपकरण सॉफ़्टवेयर:
    • यह प्रणाली राज्य के सभी चिकित्सा संस्थानों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ती है
    • इससे उपकरणों की कमी या खराबी की सूचना त्वरित मिलती है, जिससे समय पर आपूर्ति एवं मरम्मत संभव होती है।
  • राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RMSCL): 
    • यह राज्य सरकार द्वारा संचालित सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जो राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत करने के लिये वर्ष 2011 में स्थापित किया गया था। 
    • इसका मुख्य कार्य राज्य में आवश्यक दवाओं, चिकित्सा उपकरणों और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करना है।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow