लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

हरियाणा

ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड की ज़िला सलाहकार समितियाँ गठित

  • 02 Apr 2022
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में राज्य सरकार ने हरियाणा के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिये गठित हरियाणा ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड की मदद के लिये सभी ज़िलों में व्यापारियों की सलाहकार समितियों का गठन किया है।

प्रमुख बिंदु

  • राज्य सरकार के एमएसएमई निदेशालय की ओर से उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के मुख्य सचिव विजयेंद्र कुमार ने सभी ज़िलों की समितियों के गठन की अधिसूचना जारी की है।
  • प्रत्येक ज़िला समिति में एक अध्यक्ष और ग्यारह सदस्य होंगे। प्रत्येक ज़िला समिति के अध्यक्ष इस प्रकार हैं-
    • अंबाला ज़िला सलाहकार समिति - सतीश छाबड़ा
    • भिवानी ज़िला सलाहकार समिति - रवींद्र बापोड़ा 
    • चरखी दादरी ज़िला सलाहकार समिति - नवीन मुंजाल 
    • फरीदाबाद ज़िला सलाहकार समिति - प्रवीन चौधरी 
    • फतेहाबाद ज़िला सलाहकार समिति - जयवीर खिचाड़
    • गुरुग्राम ज़िला सलाहकार समिति - गिरिराज ढींगरा 
    • हिसार ज़िला सलाहकार समिति - वेद प्रकाश जैन 
    • झज्जर ज़िला सलाहकार समिति - अशोक गुप्ता
    • जींद ज़िला सलाहकार समिति - मनीष गोयल
    • कैथल ज़िला सलाहकार समिति - सतपाल चुघ
    • करनाल ज़िला सलाहकार समिति - के.एल. तनेजा
    • कुरुक्षेत्र ज़िला सलाहकार समिति - अशोक बंसल
    • महेंद्रगढ़ ज़िला सलाहकार समिति - पवन जैन
    • मेवात ज़िला सलाहकार समिति - संजय गर्ग
    • पलवल ज़िला सलाहकार समिति - विजय कुमार सिंगला
    • पंचकूला ज़िला सलाहकार समिति - बी.बी. सिंगल
    • पानीपत ज़िला सलाहकार समिति - उमादत्त पालीवाल
    • रेवाड़ी ज़िला सलाहकार समिति - बसंत लोहिया
    • रोहतक ज़िला सलाहकार समिति - राजेश कुमार (टीनू लुंबा)
    • सिरसा ज़िला सलाहकार समिति - गंगाराम गुप्ता
    • सोनीपत ज़िला सलाहकार समिति - जयराम शर्मा
    • यमुनानगर ज़िला सलाहकार समिति - मनोज गुप्ता
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2