दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


मध्य प्रदेश

सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व में देनवा नदी

  • 25 Nov 2025
  • 12 min read

चर्चा में क्यों?

वन-अधिकारियों ने मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व (STR) में देनवा नदी में तैरती हुई एक बाघिन का दुर्लभ दृश्य देखा, जो रिज़र्व में बाघों की बढ़ती गतिविधि तथा स्वस्थ नदी-आवासों को रेखांकित करता है।

मुख्य बिंदु 

  • देनवा नदी के बारे में:
    • देनवा नदी सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व की जीवन-रेखा है और इसका उद्गम सतपुड़ा रेंज में महादेव पहाड़ियों की दक्षिणी ढलानों से होता है।
    • यह नदी उत्तर की ओर बहती हुई तवा नदी में मिल जाती है, जिससे रिज़र्व के अंदर व्यापक आर्द्रभूमि का निर्माण होता है, जो समृद्ध जलीय तथा स्थलीय जैवविविधता का समर्थन करती है।
    • नदी प्राकृतिक अवरोध, नदी-द्वीप और घास के मैदान बनाती है, जो बाघों, भालू, हिरण प्रजातियों तथा पक्षियों के लिये महत्त्वपूर्ण वन्यजीव गलियारे के रूप में कार्य करते हैं।
  • सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व के बारे में:
    • यह रिज़र्व होशंगाबाद (नर्मदापुरम) ज़िले में स्थित है और सतपुड़ा-मैकाल पर्वत श्रेणी का हिस्सा है।
    • इसमें सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान, पचमढ़ी वन्यजीव अभयारण्य और बोरी वन्यजीव अभयारण्य शामिल हैं, जो इसे भारत के सबसे प्राचीन वन अभ्यारण्यों में से एक बनाते हैं।
    • पचमढ़ी बायोस्फीयर रिज़र्व (जिसमें STR भी शामिल है) मध्य प्रदेश का पहला बायोस्फीयर रिज़र्व था (वर्ष 1999 में घोषित) और बाद में इसे यूनेस्को द्वारा मान्यता दी गई।
    • इस भूभाग में बलुआ पत्थर की चोटियाँ, गहरी घाटियाँ, खड्ड, नदियाँ और घने साल-सागौन के जंगल हैं, जो बाघों के लिये आदर्श आवास प्रदान करते हैं।
    • यह क्षेत्र बाघों, तेंदुओं, भालू, भारतीय बाइसन (गौर), जंगली कुत्ते (ढोल) और समृद्ध पक्षी विविधता के उच्च घनत्व के लिये जाना जाता है।

close
Share Page
images-2
images-2