ध्यान दें:





State PCS Current Affairs


बिहार

बिहार पत्रकार सम्मान योजना

  • 28 Jul 2025
  • 9 min read

चर्चा में क्यों?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार पत्रकार सम्मान योजना (BPSS) के तहत सेवानिवृत्त पत्रकारों के लिये पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा की।

मुख्य बिंदु

  • बिहार पत्रकार सम्मान योजना के तहत पेंशन में वृद्धि 
    • BPSS के तहत मासिक पेंशन 6,000 रुपए से बढ़ाकर 15,000 रुपए कर दी गई है।
    • पेंशनभोगी की मृत्यु की स्थिति में आश्रितों/जीवनसाथी को अब 10,000 रुपए प्रति माह मिलेंगे, जो पहले 3,000 रुपए थे।
    • इस योजना में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों की महत्त्वपूर्ण भूमिका को मान्यता दी गई तथा सेवानिवृत्ति के बाद उनकी गरिमा के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता दोहराई गई।
  • पत्रकारों की पात्रता
    • संशोधित पेंशन बिहार सरकार के साथ पंजीकृत सभी पात्र सेवानिवृत्त पत्रकारों पर लागू होती है, जो योजना के तहत निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं:
      • आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिये।
      • पत्रकारिता में 20 वर्ष का अनुभव रखने वाले सेवानिवृत्त पत्रकार पात्र हैं।
      • योजना का लाभ उठाने के लिये आवेदक की आयु 60 वर्ष होनी चाहिये।
      • पत्रकार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (IPRD) द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिये तथा प्रमाण-पत्र राज्य सरकार द्वारा सत्यापित होना चाहिये।
close
Share Page
images-2
images-2